लखनऊ । राजधानी पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एचपीसीएल डिपो से निकलने वाले तेल टैंकरों से पेट्रोल-डीजल चोरी कर उसमें कैमिकल मिलाने वाले एक शातिर गैंग का भंडाफोड़ किया है। सरोजनीनगर थाना व सर्विलांस सेल दक्षिणी जोन की संयुक्त कार्रवाई में पांच अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। गिरोह के पास से भारी मात्रा में तेल, कैमिकल, वाहन और उपकरण बरामद हुए हैं। यह गैंग महीनों से तेल चोरी कर लाखों की अवैध कमाई कर रहा था।

टैंकर चालकों की मिली भगत से करते रहे यह काम

सरोजनीनगर थाना और सर्विलांस सेल दक्षिणी जोन की पुलिस टीम ने मिलकर एक ऐसे संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो एचपीसीएल डिपो लखनऊ से निकलने वाले तेल टैंकरों से चोरी करता था और चोरी किए गए तेल के स्थान पर कैमिकल भर देता था। गैंग टैंकर चालकों की मिलीभगत से यह काम अंजाम देता था ताकि मालिकों को शक न हो।

यह भी पढ़े : लखनऊ में युवक की हत्या करने के बाद घर के पास फेंका शव

पुलिस ने पांच अभियुक्तों को जो गिरफ़तार किया है उनके नाम अजय यादव, ओमप्रकाश यादव, मिराजुद्दीन, जगदीप प्रजापति और अरुण कुमार है। इनके पास से एक 20 हजार लीटर क्षमता वाला टैंकर (CG10BS7183), स्कॉर्पियो, महिंद्रा पिकअप, सुपर स्प्लेंडर बाइक, 38 कैमिकल से भरे ड्रम (7400 लीटर), 50 लीटर पेट्रोल से भरा ड्रम, फिलर मशीन, जनरेटर, प्लास्टिक पाइप व अन्य उपकरण बरामद किए गए।

ऐसे करते थे वारदात

गिरोह पहले से कैमिकल की खरीद कर नादरगंज स्थित अपने गोदाम में स्टोर कर लेता था। मौका मिलने पर टैंकर ड्राइवर की मदद से तेल चुरा लिया जाता और बराबर मात्रा में कैमिकल भर दिया जाता था। चुराया गया असली पेट्रोल/डीजल ग्रामीण इलाकों — जैसे बेहटा, काकोरी, मोहम्मदा, समदा — में बाजार से 10 रुपये सस्ता बेचकर मोटा मुनाफा कमाया जाता था।गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों को टीएस मिश्रा विश्वविद्यालय के पास जंगल में एक टैंकर से चोरी करते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया। गिरोह के दो और सदस्य अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

अजय यादव के गोदाम से बड़ी बरामदगी

मुख्य आरोपी अजय यादव के बेहटा स्थित गोदाम से पूर्व में चुराए गए 27 ड्रम मिश्रित तेल/कैमिकल भी बरामद हुए हैं।गिरफ्तार अभियुक्तों में से कई के खिलाफ पूर्व में भी आवश्यक वस्तु अधिनियम, आबकारी अधिनियम और अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। ओमप्रकाश यादव पहले भी इस तरह की वारदात में पकड़ा जा चुका है।थाना सरोजनीनगर और दक्षिणी जोन की सर्विलांस सेल की यह संयुक्त कार्रवाई पेट्रोलियम उत्पादों की अवैध चोरी रोकने की दिशा में बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *