लखनऊ । विश्वविख्यात क्रिकेटर व पद्म भूषण से सम्मानित कपिल देव ने शुक्रवार को पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश प्रशांत कुमार समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले यूपी पुलिस के खिलाड़ियों को सम्मानित किया और प्रेरक संवाद के माध्यम से उन्हें खेलों में उत्कृष्टता के लिए प्रोत्साहित किया।
डीजीपी व अन्य अधिकारियों ने किया स्वागत
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय, गोमतीनगर विस्तार, लखनऊ में एक विशेष आयोजन के दौरान विश्वविख्यात क्रिकेटर एवं पद्म भूषण से सम्मानित कपिल देव का आगमन हुआ। उन्होंने पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश प्रशांत कुमार, एडीजी पीएचक्यू आनंद स्वरूप, एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से शिष्टाचार भेंट की।

कपिल देव ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
इस अवसर पर कपिल देव द्वारा यूपी पुलिस के अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। इनमें एथलेटिक्स, जूडो, ताइक्वांडो, आर्म रेसलिंग, आर्चरी, क्रॉस कंट्री, तैराकी और हॉकी जैसे खेलों के खिलाड़ी शामिल थे। उन्होंने खिलाड़ियों से संवाद करते हुए खेलों के प्रति समर्पण और अनुशासन को सर्वोपरि बताया।

कपिल देव ने दिए सफलता के सूत्र
खिलाड़ियों के साथ संवाद के दौरान जब उनसे पूछा गया कि खराब प्रदर्शन के बाद क्या करना चाहिए, तो उन्होंने कहा कि, जब प्रदर्शन अच्छा न हो, तब और अधिक मेहनत और अभ्यास की जरूरत होती है। हम लोग भी नेट पर ज्यादा प्रैक्टिस करते थे। एक अन्य प्रश्न पर कि टीम का मनोबल कैसे बढ़ाते थे, कपिल देव ने कहा, मैं रात को उस खिलाड़ी के पास बैठता था जिसने शून्य रन बनाए, न कि उस खिलाड़ी के साथ जिसने सेंचुरी मारी। मेरा मानना था कि अगली सुबह वही खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेगा, जिसे आज प्रोत्साहन की सबसे अधिक जरूरत है।

डीजीपी ने जताया सम्मान और गर्व
पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने अपने संबोधन में कपिल देव का स्वागत करते हुए कहा कि, आप वह शख्सियत हैं जिनसे हर सफल व्यक्ति किसी न किसी रूप में प्रेरित हुआ है। आपने ग्रामीण पृष्ठभूमि से उठकर विश्व मंच पर सफलता की जो मिसाल पेश की है, वह युवाओं के लिए एक आदर्श है।
यह भी पढ़गोल्ड स्नैचिंग गैंग का खुलासा, बहन की मदद से बेचते थे लूटा गया जेवर, गिरफ्तार
कपिल देव ने की यूपी-112 की सराहना

कपिल देव ने यूपी-112 मुख्यालय का भ्रमण भी किया और वहां की व्यवस्थाओं एवं तकनीकी उन्नति की सराहना करते हुए कहा कि शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था देशभर में एक उदाहरण बन चुकी है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय सभी पुलिसकर्मियों को संयुक्त रूप से दिया। कार्यक्रम के अंत में डीजीपी प्रशांत कुमार द्वारा कपिल देव को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया गया।