लखनऊ । राजधानी में एक प्रतियोगी छात्रा की मौत ने पुलिस और शहरियों को स्तब्ध कर दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भले ही मौत को ‘हैंगिंग’ करार दिया गया हो, लेकिन छात्रा के परिजन इसे सुनियोजित हत्या मान रहे हैं। मृतका का सपना पुलिस अफसर बनने का था, पर अब वह खुद एक रहस्यमयी केस बन गई है। प्रेमी फरार है और कई सवाल अधूरे। क्या यह मामला एकतरफा प्रेम में असफलता का था या फिर प्रेम की आड़ में रची गई खतरनाक साजिश?। ऐसी कई सवाल है जिसका जवाब खोजने में पुलिस जुटी है।
कोचिंग जाने की बात कहकर घर से निकली थी छात्रा
राजधानी लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक प्रतियोगी छात्रा का शव उसके प्रेमी पवन के किराए के कमरे में संदिग्ध हालात में पाया गया। मृतका बीकॉम पास थी और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी।बुधवार को छात्रा कोचिंग का कहकर घर से निकली थी, लेकिन देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटी, तो परिवार परेशान हो गया। इसी बीच पवन ने छात्रा की भतीजी को कॉल कर बताया कि दीदी कमरे में झगड़ा कर रही है। जब परिजन कमरे पर पहुंचे, तो बेटी का शव फंदे से लटका मिला।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म और हत्या दोनों की नहीं हुई पुष्टि
गुरुवार को मेडिकल टीम ने पोस्टमार्टम किया। रिपोर्ट में छात्रा की मौत का कारण फांसी लगाना बताया गया है। हालांकि दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई, फिर भी फॉरेंसिक जांच के लिए स्लाइड बनाई गई है और उसे लैब भेजा गया है। पोस्टमार्टम की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई है।लेकिन परिजनों ने इसे सिरे से आत्महत्या मानने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि बेटी पढ़ाई में होशियार थी, मानसिक रूप से मजबूत थी और पुलिस अफसर बनने का सपना देखती थी—वह ऐसा कदम नहीं उठा सकती।
यह भी पढ़े : ददुआ एनकाउंटर को लेकर पूर्व डीजीपी एके जैन ने पॉडकास्ट में बताई चौंकाने वाली बात
क्या था मृतका और आरोपी के बीच का संबंध
पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि छात्रा और आरोपी पवन की कोचिंग के दौरान दोस्ती हुई थी, जो धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गई। छात्रा अक्सर पवन के कमरे पर आती-जाती थी। दोनों परिवार एक-दूसरे को जानते थे। अब पुलिस के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब छात्रा पवन के कमरे पर खुद गई, तो वहां ऐसा क्या हुआ कि उसे आत्महत्या करनी पड़ी?,क्या दोनों के बीच कोई गंभीर झगड़ा हुआ था?, अगर फांसी लगाने का इरादा था, तो पवन ने उसे क्यों नहीं रोका?या फिर घटना के पीछे कोई गहरी साजिश छिपी है?
पुलिस की कार्रवाई और अगला कदम
फिलहाल आरोपी पवन फरार है, और पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि जब तक पवन को गिरफ्तार नहीं किया जाता, मौत की असली वजह सामने नहीं आ पाएगी।महानगर इंस्पेक्टर के मुताबिक, पवन ने बताया कि दोनों में झगड़ा हुआ था, जिसके बाद छात्रा ने खुद फांसी लगा ली। लेकिन परिजन इसे पूरी तरह से नकारते हैं और दुष्कर्म व हत्या का आरोप लगा रहे हैं।छात्रा के परिवार ने साफ शब्दों में कहा है कि वे इसे आत्महत्या नहीं मानते और आरोपी को फांसी की सजा दिलवाना चाहते हैं।