लखनऊ । राजधानीमें पीसीएस (प्रांतीय सिविल सेवा) की तैयारी कर रही एक छात्रा को फेसबुक पर दोस्ती करने वाले युवक द्वारा दुष्कर्म की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर शुरू हुई बातचीत, फिर बदल गया मिजाज
पीड़िता मूल रूप से दूसरे जनपद की रहने वाली है और लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में किराए पर रहकर पीसीएस की तैयारी कर रही है। उसने पुलिस को बताया कि लगभग एक सप्ताह पहले फेसबुक पर ‘गुंजन’ नाम के एक युवक की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई, जिसे उसने स्वीकार कर लिया।धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत होने लगी। इसी दौरान आरोपी ने छात्रा को पत्रकारपुरम क्षेत्र में मिलने बुलाया। वहां उसने बताया कि वह जल्द ही एक नया व्यवसाय शुरू कर रहा है और ऑफिस खोलने जा रहा है। गुंजन ने छात्रा को उसमें नौकरी देने का प्रस्ताव दिया।
होटल चलने का प्रस्ताव और छात्रा का इनकार
छात्रा के अनुसार, बातचीत के दौरान आरोपी ने उसे होटल चलने और फिर बाहर घूमने का प्रस्ताव दिया, जिससे उसे संदेह हुआ। उसने तुरंत इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया और आरोपी से मिलना-जुलना व बातचीत पूरी तरह बंद कर दी। इतना ही नहीं, उसने गुंजन को फेसबुक व फोन नंबर से ब्लॉक भी कर दिया।छात्रा का आरोप है कि 27 अप्रैल को आरोपी ने अन्य माध्यम से उसे अश्लील गालियां लिखकर भेजीं और दुष्कर्म करने की धमकी दी। यह देख वह घबरा गई और उसने तत्काल थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच शुरू
गोमतीनगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।प्रभारी निरीक्षक की अपील है कि सोशल मीडिया पर अजनबियों से जुड़ने में सतर्कता बरतना अत्यंत आवश्यक है। भरोसे से पहले जांच और सावधानी से निर्णय लेना ही खुद को ऐसे अपराधों से बचाने का एकमात्र उपाय है।