लखनऊ । राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके माने जाने वाले महानगर थाना क्षेत्र में एक महिला से कीमती सोने की चेन झपट कर बाइक सवार बदमाश फरार हो गया। घटना उस समय हुई जब महिला अपने देवर की बारात में शामिल होने के लिए अपने पति के साथ पहुंची थीं। यह वारदात देर रात उस वक्त अंजाम दी गई जब महिला अकेली रह गई और बदमाश झपट्टा मारकर फरार हो गया। घटना को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और एक विशेष टीम गठित कर दी गई है, जो आरोपी की पहचान और जल्द गिरफ्तारी के लिए कार्य कर रही है।
बरात में शामिल होने पहुंची थी महिला
घटना 30 की रात की है। पीड़िता पूर्णिमा सोनकर उर्फ पूनम, निवासी कैसरबाग, अपने पति के साथ देवर की बारात में शामिल होने के लिए एक्टिवा स्कूटी से छन्नी लाल चौराहा स्थित मारुति सर्विस सेंटर के पास पहुँची थीं। वह अपने पति के साथ स्कूटी से उतरीं और जैसे ही उनके पति बारात की ओर आगे बढ़े, पूनम पीछे रह गईं। तभी अचानक एक मोटरसाइकिल सवार युवक तेजी से आया और उनके गले से सोने की कीमती चेन झपटकर गोल मार्केट की ओर फरार हो गया।
पुलिस ने शुरू की जांच, डीसीपी मध्य ने गठित की विशेष टीम
पीड़िता ने घटना के तत्काल बाद महानगर थाने पहुँचकर लिखित तहरीर दी। पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए मुकदमा अपराध संख्या 101/2025 अंतर्गत धारा 304 बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) में अज्ञात अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) मध्य लखनऊ ने मामले का संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। डीसीपी ने घटना के खुलासे और लुटेरे की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।