लखनऊ । राजधानी के अमीनाबाद थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पांच वर्षीय मासूम बच्ची के साथ उसके ही ददिहाल में क्रूरता की सारी हदें पार कर दी गईं। दादी ने शराब पिलाने की कोशिश की, बुआ ने बेरहमी से पीटा और ताऊ ने मासूम के साथ अश्लील हरकत की। पीड़ित बच्ची की मां की तहरीर पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पति अस्पताल में था, बच्ची को छोड़ गई थी ददिहाल
खंदारी बाजार निवासी महिला के अनुसार, 23 अप्रैल को उसके पति का सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो जाने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महिला अपने घायल पति की देखरेख में व्यस्त थी, इसलिए उसने मजबूरीवश अपनी पांच साल की बेटी को मॉडल स्थिल क्षेत्र स्थित ददिहाल में छोड़ दिया था।
27 अप्रैल को अस्पताल पहुंची सास, बच्ची के चेहरे पर था डर
महिला ने बताया कि 27 अप्रैल को उसकी सास अचानक बच्ची को लेकर अस्पताल आई। बच्ची को देखते ही उसके चेहरे पर उदासी और डर साफ झलक रहा था। मां ने जब उससे पूछा कि वह इतनी चुप क्यों है, तो बच्ची फूट-फूटकर रोने लगी और फिर जो कहानी सुनाई, वह किसी को भी झकझोर देने वाली थी।
मासूम ने बताया – ‘मम्मी, दादी ने शराब पिलाई, ताऊ ने गंदी हरकत की’
बच्ची ने मां को बताया कि दादी ने उसे जबरन शराब पिलाने की कोशिश की। मना करने पर बुआ ने पीटा और फिर ताऊ ने उसके साथ गंदी हरकत की। मासूम की ये बातें सुनकर मां का कलेजा कांप उठा। उसने तुरंत पुलिस से संपर्क कर पूरी घटना की जानकारी दी।
यह भी पढ़े : आतंकवाद पर निर्णायक कार्रवाई की तैयारी,पीएम मोदी ने दी सेना को पूरी छूट
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, मेडिकल जांच की तैयारी
अमीनाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि महिला की तहरीर पर दादी, बुआ और ताऊ के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत IPC की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बच्ची को मेडिकल जांच के लिए भेजा जा रहा है और मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं इस घटना सामने आने के बाद इलाके में गहरा आक्रोश है।वहीं, बच्ची की मां का कहना है कि उसे यकीन नहीं था कि उसके ही ससुराल पक्ष के लोग उसकी बच्ची के साथ ऐसी घिनौनी हरकत करेंगे।