]एसएमयूपीन्यूज, लखनऊ । उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। मिट्टी खुदाई के दौरान टीला ढहने से पांच महिलाओं की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गईं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता और घायलों को तत्काल उपचार मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।

कौशांबी जिले के कोखराज थानाक्षेत्र की घटना

कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के टिकर डीह गांव में सोमवार सुबह कुछ महिलाएं सरकारी तालाब से घरेलू कार्य के लिए मिट्टी लेने गई थीं। मिट्टी निकालते समय अचानक टीला भरभरा कर गिर पड़ा और वहां मौजूद महिलाएं और किशोरियां उसकी चपेट में आ गईं। हादसे में संगीता (35 वर्ष), ममता (32 वर्ष), कचहरी (35 वर्ष), मइयादीन की बेटी उमा उर्फ सुमन (14 वर्ष) और मूलचंद की 16 वर्षीय पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी

चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण और परिजन दौड़े और मिट्टी हटाकर दबे हुए लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान सपना, सुग्गन और मैना नामक तीन घायल महिलाओं को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।हादसे की सूचना मिलते ही सिराथू के एसडीएम अरुण कुमार और भरवारी चौकी इंचार्ज धीरेंद्र राय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू कराया। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े : फैजुल्लागंज में आग ने मचाई तबाही, 60 से अधिक घर जलकर राख

मुख्यमंत्री योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि देने और घायलों को हर संभव चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *