लखनऊ । राजधानी के फैजुल्लागंज क्षेत्र में सोमवार सुबह एक भीषण आग की घटना सामने आई। यह आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास की कई झुग्गी-झोपड़ियां जलकर पूरी तरह से राख हो गईं। आग के दौरान गैस सिलेंडरों में धमाके भी हुए, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में भय का माहौल बन गया। लोग डर के मारे जहां तहां भागने लगे।

सात दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची

सूचना मिलते ही घटनास्थल पर दमकल विभाग की 7 गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए राहत कार्य शुरू कर दिया। दमकल कर्मी आग को नियंत्रित करने में लगातार जुटे हुए थे, लेकिन आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास के मकान भी इसकी चपेट में आ गए। मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार ने बताया कि यह आग फैजुल्लागंज सेकेंड इलाके में सुबह साढ़े आठ बजे लगी थी और लगातार फैलती जा रही थी। हालांकि घंटों कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।

अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं

अग्निशमन अधिकारियों के साथ-साथ इलाके में एम्बुलेंस भी तैनात कर दी गई हैं, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति का तत्काल इलाज किया जा सके। आग में कुल 60 से अधिक झोपड़ियां जलकर राख हो गईं, लेकिन सौभाग्य से अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। घटना के बाद प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य शुरू कर दिया है और पीड़ितों के लिए सहायता भी उपलब्ध कराई जा रही है। आग के दौरान किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

यह भी पढ़े : लखनऊ में महिला के साथ मारपीट और छेड़खानी, दो आरोपी गिरफ्तार

लगातार झोपड़ियों में लग रही आग, जिम्मेदार बेखबर

राजधानी के अंदर झुग्गी झोपड़ियों में लगातार आग लगने की घटनाएं हो रही है। इसके बाद भी जिम्मेदार विभाग द्वारा इससने निपटने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। जिसके चलते इसका खामियाजा झुग्गी झोपड़ियों में रहने वालों को भुगतना पड़ रहा है। सोमवार को भी कुछ एेसा हुआ। फैजुल्लागंज में बनी झुग्गी झोपड़ियों में अचानक से आग लग गई और देखते ही देखते जलकर राख हो गई। दमकल कर्मी पहुंचे जरूर लेकिन वह बहुत ज्यादा कुछ नहीं कर सके। हालांकि आग में किसी के हताहट की सूचना नहीं है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *