लखनऊ । राजधानी के थाना गोमतीनगर पुलिस ने गाली-गलौज, मारपीट और छेड़खानी के एक गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के दौरान प्रयुक्त चारपहिया वाहन को भी पुलिस ने कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। अभियुक्तों को शांति भंग करने और संज्ञेय अपराध घटित करने के आरोप में न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
26 अप्रैल को महिला ने थाने पहुंचकर दर्ज कराई थी शिकायत
26 अप्रैल को थाना गोमतीनगर पर पीड़िता द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। महिला ने आरोप लगाया कि जब वह अपने देवर के साथ जा रही थीं, तभी वाहन संख्या UP32QF6303 Tata Curb Over पर सवार अभियुक्तों ने उनकी गाड़ी रोककर गाली-गलौज और मारपीट की। आरोपियों ने वादिनी के देवर को वाहन के अंदर हाथ डालकर कॉलर पकड़ते हुए पीटा, मोबाइल फोन पटककर तोड़ा और बाहर निकालकर मारपीट की।महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उनके कपड़े फाड़ने के साथ-साथ अभियुक्तों ने मां-बेटी पर वाहन चढ़ाने का भी प्रयास किया। घटना के आधार पर थाना गोमतीनगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया और विवेचना उपनिरीक्षक अनूप कुमार शुक्ला को सौंपी गई।
यह भी पढ़े : पहलगाम हमले पर टिप्पणी: नेहा सिंह राठौर के खिलाफ देशविरोधी पोस्ट का मामला दर्ज
पुलिस ने समझाने का प्रयास की किया अभियुक्त आक्रामक हो उठे
मुकदमे की विवेचना के दौरान विपक्षीगण को थाने तलब किया गया। पूछताछ के दौरान दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया गया। हालांकि महिला और उनके परिवारजन समझा-बुझाकर शांत हो गए, लेकिन अभियुक्त अभिषेक कुमार चन्द्रा और अश्वनी मिल्टन आक्रामक हो गए और शांति व्यवस्था भंग करने लगे। स्थिति को नियंत्रित करते हुए पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में प्रस्तुत किया। घटना में प्रयुक्त वाहन को भी पुलिस ने सीज कर लिया है।थाना गोमतीनगर पुलिस की तत्परता से न केवल आरोपी गिरफ्तार किए गए बल्कि क्षेत्र में संभावित बड़ी घटना भी टल गई। पुलिस आगे भी इस मामले में कठोर कार्रवाई करने के संकेत दे रही है ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे।