लखनऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस की विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर सिंथेटिक ड्रग्स की तस्करी करने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए इसके सरगना समेत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में भारी मात्रा में मेफेड्रान (MD) सहित ड्रग्स बनाने वाले रसायन और उपकरण भी बरामद किए गए।

गिरफ्तारी एवं बरामदगी

एसटीएफ और महाराष्ट्र पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की संयुक्त कार्रवाई में अयोध्या के थाना रौनाही क्षेत्र स्थित नसीरपुर गड्ढा रोड के एक गोदाम में दबिश दी गई। मौके से दो अभियुक्तों — मो. कयूम पुत्र मो. यूनुस (निवासी अयोध्या) और बिपिन बाबूलाल पटेल (निवासी गुजरात) को गिरफ्तार किया गया।

छापेमारी के दौरान बरामदगी

-812 ग्राम अवैध सिंथेटिक ड्रग मेफेड्रान (MD)

-10 लीटर एमईके (M.E.K.) केमिकल

-2 लीटर एसीटोन केमिकल

-500 मिलीलीटर ब्रोमीन केमिकल

-मेफेड्रान (MD) बनाने की फैक्ट्री से उपकरण

-11,050 नगद

गिरोह का सरगना मो. कयूम थाना रौनाही का हिस्ट्रीशीटर अपराधी

गिरोह का सरगना मो. कयूम थाना रौनाही का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जो वर्ष 2021 में भी 2.5 किग्रा मेफेड्रान के साथ गिरफ्तार हो चुका है। वहीं, बिपिन बाबूलाल पटेल रसायन विज्ञान में एमएससी डिग्रीधारी है, जो ड्रग्स निर्माण में विशेषज्ञता रखता है।पूछताछ में अभियुक्तों ने खुलासा किया कि वे मेफेड्रान तैयार कर गोवा, मुंबई, पुणे और ठाणे समेत अन्य राज्यों में सप्लाई करते थे। ड्रग्स बनाने के लिए जरूरी मुख्य केमिकल (फारमेथाईल फिनाइन) को मुंबई से और अन्य रसायनों को कानपुर से ऑनलाइन मंगाया जाता था। ड्रग्स बनाने पर बिपिन को 2.5 लाख रुपये प्रति किग्रा का भुगतान किया जाता था।

एसटीएफ ने गोदाम पर छापा मारा और पूरी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया

महाराष्ट्र की एएनटीएफ द्वारा मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ ने अभियुक्तों की तलाश शुरू की थी। विश्वसनीय सूत्रों से पुष्टि मिलने पर संयुक्त टीम ने अयोध्या में गोदाम पर छापा मारा और पूरी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया।गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना रौनाही में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्तों को ट्रांजिट रिमांड पर महाराष्ट्र ले जाने की प्रक्रिया जारी है।

मुख्य बिंदु

-अन्तर्राज्यीय ड्रग्स सप्लाई नेटवर्क का खुलासा

-हिस्ट्रीशीटर गिरोह सरगना गिरफ्तार

-ड्रग्स निर्माण के लिए रसायन विशेषज्ञ की भूमिका

-उत्तर प्रदेश से महाराष्ट्र-गोवा तक फैला नेटवर्क

-मेफेड्रान जैसी खतरनाक सिंथेटिक ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *