एसएमयूपीन्यूज,लखनऊ ।राजधानी में किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में शनिवार को कब्जेदारों ने गुंडई की सारी हदें पार कर दीं। परिसर में अवैध कब्जा हटाने पहुंची प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम पर हमलावरों ने सुनियोजित तरीके से हमला बोल दिया। इस शर्मनाक वारदात में रेडियो डायग्नोसिस विभाग के डॉ. दुर्गेश द्विवेदी और डॉ. अनित परिहार गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कई अन्य डॉक्टर और कर्मचारी भी चोटिल हुए।
डाॅक्टरों ने एक जुट होकर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ खोला मोर्चा
घटना के बाद केजीएमयू परिसर में भारी हंगामा मच गया। डॉक्टरों और कर्मचारियों ने एकजुट होकर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। हालात बेकाबू होते देख कई थानों की पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी। पुलिस ने मौके पर मोर्चा संभाला और अतिक्रमणकारियों को खदेड़ना शुरू कर दिया। पुलिस की सख्ती को देखते हुए अतिक्रमण भाग खड़े हुए है। फिलहाल माहौल काफी गरमा गया है। अतिक्रमणकारियों के विरोध में स्थानीय लोग भी उतर आये है और सड़क पर नारेबाजी शुरू हो गई है।
केजीएमयू प्रशासन ने कहा- अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
केजीएमयू प्रशासन का कहना है कि मेडिकल की जमीन पर किसी भी हाल में अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विश्वविद्यालय के नेत्र विभाग परिसर में लंबे समय से फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए छह माह पहले ही नोटिस जारी किया जा चुका था, लेकिन कब्जेदारों ने प्रशासन की चेतावनियों को ठेंगा दिखाते हुए कब्जा बरकरार रखा। जब प्रशासनिक टीम शनिवार को कार्रवाई करने पहुंची, तो अराजकतत्वों ने हमला कर दिया।प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अब किसी भी कीमत पर अतिक्रमण नहीं चलने दिया जाएगा। हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। पुलिस का सख्त रवैया देखते हुए कब्जेदारों में हड़कंप मचा हुआ है।