एसएमयूपीन्यूज,लखनऊ । गर्मी शुरू होते ही आग लगने की घटनाओं में हर दिन इजाफा हो रहा है। राजधानी के हजरतगंज क्षेत्र स्थित परिवहन आयुक्त कार्यालय में शुक्रवार देर रात अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर तत्परता से स्थिति को नियंत्रण में लिया। हालांकि कुछ महत्वपूर्ण फाइलें जलकर नष्ट हो गईं, लेकिन गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

दमकल की टीम ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन

फायर स्टेशन हजरतगंज के कंट्रोल रूम को शुक्रवार की रात्रि 8:53 बजे आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी के निर्देशन में अग्निशमन अधिकारी रामकुमार रावत एक मोटर फायर इंजन के साथ मौके के लिए रवाना हुए। साथ ही एक अन्य फायर इंजन को एफएस चौक से तत्काल रवाना किया गया।घटनास्थल पर पहुंचने पर पाया गया कि ग्राउंड फ्लोर पर स्थित कमरा नंबर 13 में आग लगी थी। कार्यालय के कर्मचारियों ने सूझबूझ दिखाते हुए फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से आग पर काबू पा लिया था, लेकिन तब तक कुछ फाइलें जल चुकी थीं।

यह भी पढ़े : Zudio ब्रांड का फर्जीवाड़ा, वाराणसी पुलिस ने पकड़े शातिर साइबर अपराधी

धुएं से भर गया था पूरा कार्यालय, वेंटिलेशन से किया गया साफ

कमरे के साथ-साथ पूरी गैलरी में घना धुआं भर चुका था। दमकल कर्मियों ने वेंटिलेशन प्रक्रिया अपनाते हुए परिसर से धुआं निकाल कर वातावरण को सामान्य किया।अभी तक आग लगने के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। विभाग द्वारा कारणों की जांच की जा रही है।शासन द्वारा दस्तावेजों की क्षति का आंकलन शुरू कर दिया गया है। आग भले ही सीमित क्षेत्र में लगी, लेकिन सरकारी दफ्तर होने के कारण इसकी गंभीरता को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

आग से निपटने को रहे सावधान

बढ़ती आग की घटनाओं को लेकर बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है। क्योंकि आपकी जरा सी लापरवाही से बहुत बड़ा नुकसान हो जाएगा। ऐसे में अगर कार्यालय से निकल रहे है तो लाइट को पूरी तरह से बंद कर दें। अग्निशमन यत्रों को मेनटेन रखे, ताकि आग लगने के बाद तुरंत उस पर काबू पाया जा सके। झोपड़ी में रहने वालों लोगों को गर्मी के मौसम में अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *