प्रयागराजउत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की संचालित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा 2025 का परिणाम घाेषित कर दिया गया है। शुक्रवार काे माध्यमिक शिक्षा निदेशक-सभापति डॉ महेन्द्र देव एवं यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बोर्ड मुख्यालय पर घोषित किया। इस साल हाईस्कूल में कुल 90.11 प्रतिशत तथा इण्टर में 81.15 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। दसवीं में जालौन के यश प्रताप सिंह एवं एवं इण्टर में प्रयागराज की महक जायसवाल ने टॉप किया है।

54,37,233 परीक्षार्थियों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट पंजीकरण कराया था

निदेशक ने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च तक कुल 8140 परीक्षा केन्द्रों पर हुई थी। इस वर्ष 54,37,233 परीक्षार्थियों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट पंजीकरण कराया था। जिसमें 10वीं में 25,45,815 एवं 12वीं में 25,98,560 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए। यूपी बोर्ड ने कापियों का मूल्यांकन 261 केन्द्रों पर 19 मार्च से 02 अप्रैल के बीच कापियों का मूल्यांकन हो गया था। यूपी बोर्ड सचिव ने बताया कि हाईस्कूल में 13,27,024 बालक तथा 12,18,791 बालिकाओं ने परीक्षा दी थी। जिसमें से 11,49,984 बालक तथा 11,44,138 बालिकाएं उत्तीर्ण हुए हैं।

बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 76.60 तथा बालिकाओं का 86.37 प्रतिशत रहा

बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.66 एवं बालिकाओं का 93.87 प्रतिशत है। हाईस्कूल उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कुल 92,594 परीक्षकों ने किया था।उन्हाेंने बताया कि इसी प्रकार इण्टरमीडिएट परीक्षा में कुल 25,98,560 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। जिसमें 13,87,263 बालक एवं 12,11,297 बालिकाएं हैं। बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 76.60 तथा बालिकाओं का 86.37 प्रतिशत है। इण्टरमीडिएट उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कुल दो चरणों में 18,964 परीक्षकों ने किया था।

पिछले साल 10वीं कक्षा के टॉपर्स


यूपी बोर्ड की 10वीं कक्षा में प्राची निगम ने 591 अंक प्राप्त करके पहला स्थान हासिल किया। दीपिका सोनकर ने 590 अंक प्राप्त किए, जबकि नव्या सिंह, स्वाति सिंह, और दीपांशी सिंह ने 588 अंक प्राप्त किए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *