विशाल सिंह ने निदेशक सूचना का कार्यभार संभालाविशाल सिंह ने निदेशक सूचना का कार्यभार संभाला

एसएमयूपीन्यूज,लखनऊ ।उत्तर प्रदेश शासन ने बुधवार को सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में प्रशासनिक फेरबदल के तहत वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विशाल सिंह को निदेशक सूचना नियुक्त किया। उन्होंने आज लखनऊ स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय सूचना परिसर में विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया।पदभार ग्रहण करने के बाद श्री सिंह ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक की, जिसमें विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।

योजनाओं का प्रभावी प्रचार-प्रसार राज्य सरकार की प्राथमिकता

उन्होंने आगामी कार्यों को लेकर स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि शासन की नीतियों और योजनाओं का प्रभावी प्रचार-प्रसार राज्य सरकार की प्राथमिकता है, और सूचना विभाग इस दिशा में सेतु की भूमिका निभा रहा है।उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कार्यों में नवाचार, पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि राज्य सरकार की उपलब्धियों को आमजन तक व्यापक स्तर पर पहुंचाया जा सके।श्री सिंह मूलतः जौनपुर जनपद के निवासी हैं और इससे पूर्व अयोध्या नगर निगम में नगर आयुक्त, अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, तथा भदोही जनपद में जिलाधिकारी एवं बीडा के सीईओ के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

यह भी पढ़े : 26 साल से हत्या के मामले में फरार चल रहा आरोपी सिद्धार्थनगर से गिरफ्तार

विद्यालय के लिए सड़क के किनारे की भूमि को दी जाये प्राथमिकता

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने सीएम मॉडल एवं सीएम अभ्युदय विद्यालयों के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि सीएम मॉडल एवं सीएम अभ्युदय विद्यालय उत्तर प्रदेश की महत्वाकांक्षी परियोजना है। मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय के लिए भूमि का चयन न्याय पंचायत स्तर की ग्राम पंचायत में किया जाये, जिससे इसका लाभ आसपास के सभी ग्रामों को भी मिले और साइकिल अथवा पैदल आने वाले विद्यार्थियों को कोई असुविधा न हो।उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय के लिए सड़क के किनारे की भूमि को प्राथमिकता दी जाये।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *