एसएमयूपीन्यूज,लखनऊ ।महिलाओं एवं नवजात शिशुओं को बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान ने लखनऊ स्थित मातृ एवं शिशु रेफरल चिकित्सालय (लोहिया) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा सेवाओं, विभागीय योजनाओं की क्रियान्विति, चिकित्सकीय स्टाफ की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता और साफ-सफाई की स्थिति की बारीकी से समीक्षा की।
वार्डों में जाकर भर्ती महिलाओं और नवजातों का का जाना हाल
इस दौरान डॉ. चौहान ने गायनी ओपीडी, एसएनसीयू वार्ड, लेबर रूम, ऑपरेशन थिएटर, आईसीयू, सीएसएस विभाग, ब्लड बैंक सहित अन्य प्रमुख विभागों का निरीक्षण किया। साथ ही मरीजों को दी जा रही दवाओं और अन्य बुनियादी सुविधाओं का भी अवलोकन किया गया। उन्होंने सभी वार्डों में जाकर भर्ती महिलाओं और नवजातों का कुशलक्षेम जाना और परिजनों से संवाद कर अस्पताल की सेवाओं को लेकर फीडबैक प्राप्त किया।निरीक्षण के दौरान प्रमुख रूप से अस्पताल की साफ-सफाई व्यवस्था विशेष रूप से किचन, स्नानागार और शौचालयों की स्थिति को देखा गया, जो संतोषजनक पाई गई।
चिकित्सालय की चिकित्सा व्यवस्था पाई गयी संतोषजनक
इस अवसर पर अस्पताल के निदेशक सीएम सिंह एवं प्रभारी श्रीकेश सिंह ने अवगत कराया कि वर्तमान में अस्पताल में कुल 105 महिलाएं भर्ती हैं, जिनमें 30 महिलाएं गर्भवती हैं। साथ ही, 24 घंटे एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध है और मरीजों को समय से भोजन एवं दवाएं दी जा रही हैं।डॉ. बबीता सिंह चौहान ने निरीक्षण के अंत में अस्पताल प्रशासन को सराहना करते हुए कहा कि मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने की दिशा में गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने भविष्य में और भी बेहतरी लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।