एसएमयूपीन्यूज,लखनऊ ।उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फैसला लेते हुए 33 आईएएस, 3 आईपीएस और 24 पीपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस फेरबदल में दो प्रमुख सचिवों समेत कई जिलों के डीएम और मंडलायुक्त बदले गए हैं। वहीं, पुलिस महकमे में भी बड़े पैमाने पर तैनाती में बदलाव किया गया है।उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए सरकार ने 33 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है। इसमें दो प्रमुख सचिवों को नई जिम्मेदारी दी गई है, जबकि कई जिलों के जिलाधिकारी और मंडलायुक्त बदले गए हैं।

प्रमुख सचिव स्तर पर फेरबदल

प्रमुख सचिव एल. वेंकटेश्वर लू को परिवहन विभाग और यूपीएसआरटीसी के अध्यक्ष पद से हटाकर केवल प्रमुख सचिव परिवहन पद पर बनाए रखा गया है। उनकी जगह अमित गुप्ता को परिवहन विभाग का प्रमुख सचिव और उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़े : चोरी के शक में पीट-पीटकर हत्या: दो युवकों को बेरहमी से मारकर झाड़ियों में फेंका,तीन आरोपी गिरफ्तार

आईएएस अधिकारियों के प्रमुख तबादले

कौशल राज शर्मा, मंडलायुक्त वाराणसी से सचिव मुख्यमंत्री बने।

एस. राजलिंगम, डीएम वाराणसी से मंडलायुक्त वाराणसी नियुक्त हुए।

सत्येंद्र कुमार, विशेष सचिव मुख्यमंत्री से डीएम वाराणसी बनाए गए।

प्रेरणा शर्मा, डीएम हापुड़ से निदेशक सूडा बनीं।

अभिषेक पांडे, उपाध्यक्ष मेरठ विकास प्राधिकरण से डीएम हापुड़ बने।

रवीन्द्र कुमार-2, डीएम बरेली से डीएम आजमगढ़।

नवनीत सिंह चहल, डीएम आजमगढ़ से विशेष सचिव मुख्यमंत्री।

अनुपम शुक्ला, यूपीनेडा से डीएम अंबेडकरनगर।

अविनाश सिंह, डीएम अंबेडकरनगर से डीएम बरेली।

नगर आयुक्त और अन्य तबादले

गौरव कुमार, सीडीओ प्रयागराज से नगर आयुक्त लखनऊ।

इंद्रजीत सिंह, नगर आयुक्त लखनऊ से विशेष सचिव, ऊर्जा विभाग।

आर्यका अखौरी, डीएम गाजीपुर से विशेष सचिव, स्वास्थ्य विभाग।

मृदुल चौधरी, डीएम महोबा से डीएम झांसी।

गजल भारद्वाज, सचिव भवन एवं निर्माण बोर्ड से डीएम महोबा।

महेंद्र सिंह तंवर, डीएम संत कबीरनगर से डीएम कुशीनगर।

विशाल भारद्वाज, डीएम कुशीनगर से विशेष सचिव मुख्यमंत्री।

शैलेश कुमार, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण से डीएम भदोही।

विशाल सिंह, डीएम भदोही से निदेशक सूचना एवं विशेष सचिव, संस्कृति विभाग।

सूचना विभाग में बदलाव

शिशिर सिंह को निदेशक सूचना एवं विशेष सचिव, संस्कृति विभाग से हटाकर खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का सीईओ बनाया गया है। उनकी जगह भदोही के जिलाधिकारी रहे विशाल सिंह को नया निदेशक सूचना नियुक्त किया गया है।

👮‍♂️ पुलिस महकमे में भी तबादले

शासन ने सोमवार देर रात 3 आईपीएस और 24 पीपीएस अधिकारियों के भी तबादले किए हैं।

आईपीएस स्तर पर प्रमुख बदलाव:

डीके ठाकुर, एडीजी मेरठ जोन से यूपीएसएसएफ में भेजे गए।

भानु भास्कर, एडीजी प्रयागराज जोन से मेरठ जोन भेजे गए।

डॉ. संजीव कुमार, गृह सचिव को एडीजी प्रयागराज जोन की जिम्मेदारी मिली।

पीपीएस अफसरों के प्रमुख तबादले

अजीत कुमार सिंह, प्रतापगढ़ से नोएडा कमिश्नरेट

देवेंद्र कुमार, जालौन से बदायूं

विजय कुमार राना, बरेली पीएसी से एलआईयू

संजय कुमार, एलआईयू बरेली से उन्नाव

गिरजा शंकर त्रिपाठी, बुलंदशहर से रायबरेली

जितेन्द्र सिंह कालरा, कुशीनगर से ईओडब्ल्यू मेरठ

चंद्रकेश सिंह, मैनपुरी से पीटीसी सीतापुर

आशीष मिश्रा, बलिया से ललितपुर

इसके अलावा 16 पीपीएस अधिकारियों को व्यवहारिक प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद जिलों और शाखाओं में नियमित तैनाती दी गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *