एसएमयूपीन्यूज,ब्यूरो,लखनऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस की 73वीं वार्षिक एथलेटिक्स क्लस्टर प्रतियोगिता-2025 का आयोजन 17 अप्रैल से 35वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ स्थित शहीद चंद्रशेखर आज़ाद क्रीड़ा संकुल में किया गया। प्रतियोगिता में मेरठ ज़ोन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष एवं महिला एथलेटिक्स, साथ ही साइक्लिंग (पुरुष एवं महिला वर्ग) में चल वैजयंती ट्रॉफी जीतकर अपना वर्चस्व स्थापित किया।
सर्वोच्च साइकिलर होने का गौरव पुरूष वर्ग में केशव शर्मा मिला
इस प्रतियोगिता का विशेष आकर्षण 8 नये कीर्तिमान का स्थापित होना रहा जिसमें महिला वर्ग द्वारा 5 एवं पुरूष वर्ग द्वारा 3 कीर्तिमान स्थापित किये गये।विजेताओं को चल वैजयंती मुख्य अतिथि सुजीत पाण्डेय, (आईपीएस) अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी लखनऊ के द्वारा प्रदान किया गया। मेरठ जोन के आकाश ग्रेवाल पुरूष वर्ग के सर्वोत्तम खिलाड़ी एवं महिला वर्ग में मेरठ जोन की उजाला ने सर्वोत्तम खिलाड़ी होने का गौरव प्राप्त किया। सर्वोच्च साइकिलर होने का गौरव पुरूष वर्ग में केशव शर्मा मेरठ जोन व महिला वर्ग में आरती एवं बुलबुल संयुक्त रूप से मेरठ जोन ने प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि द्वारा मार्च पास्ट की सलामी ली गयी
समापन समारोह के अवसर पर रंगारंग मार्च पास्ट का मान प्रणाम ग्रहण करने के लिए आयोजन सचिव द्वारा मुख्य अतिथि से अनुरोध किया गया जिसे सहर्ष स्वीकार करते हुए मुख्य अतिथि द्वारा मार्च पास्ट की सलामी ली गयी। मुख्य अतिथि सुजीत पाण्डेय, (आईपीएस) अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी लखनऊ को किरीट राठोड़ (आईपीएस), आयोजन सचिव एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीएसी लखनऊ अनुभाग लखनऊ एवं अनूप कुमार सिंह (आईपीएस), सह आयोजन सचिव एवं सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
समापन समारोह के अवसर पर धर्मेन्द्र यादव, सहायक सेनानायक,रणजीत यादव, सैन्य सहायक 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ व पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन अनूप कुमार सिंह (आईपीएस), सह आयोजन सचिव एवं सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ द्वारा ज्ञापित किया गया।
उत्तर प्रदेश पुलिस एथलेटिक्स व साइक्लिंग प्रतियोगिता
🏃♂️ पुरुष वर्ग – एथलेटिक्स परिणाम
1. 5000 मीटर दौड़ (पुरुष फाइनल)
🥇 प्रिन्स कुमार – मेरठ ज़ोन – 14:54.74 सेकंड
🥈 दुष्यंत कुमार – मेरठ ज़ोन – 15:40.13 सेकंड
🥉 शीशपाल – पीएसी पश्चिमी ज़ोन – 15:40.55 सेकंड

2. ऊँची कूद (पुरुष फाइनल)
🥇 विजेंद्र सिंह – मेरठ ज़ोन – 2.03 मीटर
🥈 कुमार शानू गिरी – लखनऊ ज़ोन – 2.00 मीटर
🥉 सचिन कुमार – पीएसी पश्चिमी ज़ोन – 1.60 मीटर
3. गोला फेंक (पुरुष फाइनल)
🥇 आकाश ग्रेवाल – मेरठ ज़ोन – 18.53 मीटर (नया कीर्तिमान)
🥈 अभिषेक सिंह – कानपुर ज़ोन – 18.15 मीटर
🥉 शिवम चौधरी – मेरठ ज़ोन – 17.59 मीटर
4. 100 किमी साइक्लिंग (पुरुष वर्ग)
🥇 केशव शर्मा – मेरठ ज़ोन – 02:55:02
🥈 संतोष सिंह – कानपुर ज़ोन – 02:55:05
🥉 मुकुल – मेरठ ज़ोन – 02:55:07
5. 100 मीटर दौड़ (पुरुष फाइनल)
🥇 अजीत चौहान – मेरठ ज़ोन – 10.84 सेकंड
🥈 गौरव भारती – मेरठ ज़ोन – 11.34 सेकंड
🥉 आसिफ – मेरठ ज़ोन – 11.67 सेकंड
6. 4×400 मीटर रिले (पुरुष फाइनल)
🥇 लखनऊ ज़ोन – 03:22.16 सेकंड
यह भी पढ़े : स्थानांतरित अफसर को बना दिया जांच अधिकारी, एफआईआर में लापरवाही की खुली पोल
सचिन कुमार, इरफान, सूरज यादव, रविन्द्र पासवान
🥈 मेरठ ज़ोन – 03:37.01 सेकंड
आसिफ, नदीम खान, विश्वेन्द्र सिंह, पंकज सिंह
🥉 पीएसी पश्चिमी ज़ोन – 03:39.45 सेकंड
नवी जान, शीशपाल, सुनील कुमार, कुरैश रज़ा
🚴♀️ महिला वर्ग – साइक्लिंग व एथलेटिक्स परिणाम
7. 80 किमी साइक्लिंग (महिला फाइनल)
🥇 बुलबुल – मेरठ ज़ोन – 03:27:15
🥈 आरती – मेरठ ज़ोन – 03:27:16
🥉 रूचिका – मेरठ ज़ोन – 03:27:17
8. 100 मीटर दौड़ (महिला फाइनल)
🥇 रिंकी पाल – लखनऊ ज़ोन – 11.70 सेकंड
🥈 टीना – मेरठ ज़ोन – 11.95 सेकंड
🥉 योगेश कुमारी – मेरठ ज़ोन – 12.36 सेकंड
9. 5000 मीटर दौड़ (महिला फाइनल)
🥇 उजाला – मेरठ ज़ोन – 16:42.66 सेकंड
🥈 रंजना देवी पटेल – लखनऊ ज़ोन – 18:35.80 सेकंड
🥉 अन्नू – मेरठ ज़ोन – 19:27.36 सेकंड
10. ऊँची कूद (महिला फाइनल)
🥇 रश्मि शर्मा – लखनऊ ज़ोन – 1.30 मीटर
🥈 पूनम पाल – वाराणसी ज़ोन – 1.25 मीटर
🥉 सोनिया चौधरी – आगरा ज़ोन – 1.25 मीटर
🏆 प्रतियोगिता के विशेष पुरस्कार
▪️ सर्वोच्च एथलीट (पुरुष):
आकाश ग्रेवाल – मेरठ ज़ोन – 1031 अंक
▪️ सर्वोच्च एथलीट (महिला):
उजाला – मेरठ ज़ोन – 1083 अंक
▪️ सर्वोच्च साइकिलर (पुरुष):
केशव शर्मा – मेरठ ज़ोन – 17 अंक
▪️ सर्वोच्च साइकिलर (महिला):
आरती और बुलबुल – मेरठ ज़ोन (संयुक्त रूप से)
🏅 विजेता टीमें – चल वैजयंती ट्रॉफी
▪️ एथलेटिक्स विजेता टीम (पुरुष): मेरठ ज़ोन
▪️ एथलेटिक्स उपविजेता टीम (पुरुष): लखनऊ ज़ोन
▪️ एथलेटिक्स विजेता टीम (महिला): मेरठ ज़ोन
▪️ एथलेटिक्स उपविजेता टीम (महिला): वाराणसी ज़ोन
▪️ साइक्लिंग विजेता टीम (पुरुष): मेरठ ज़ोन
▪️ साइक्लिंग उपविजेता टीम (पुरुष): पीएसी मध्य ज़ोन
▪️ साइक्लिंग विजेता टीम (महिला): मेरठ ज़ोन
▪️ साइक्लिंग उपविजेता टीम (महिला): गोरखपुर ज़ोन