लखनऊराजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र में ब्यूटीशियन की रहस्यमयी सड़क दुर्घटना में मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। परिजनों के गंभीर आरोपों के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और जांच में शिथिलता बरतने पर बंथरा थाने के इंस्पेक्टर अजय नारायण सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है।मामले में तीन युवकों रजनीश, विकास और अजय को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है। युवती की मौत को लेकर परिजनों ने रेप की कोशिश और हत्या का आरोप लगाया था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इस मामले में नया मोड़ ला दिया है।

क्या है पूरा मामला

लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रमदासपुर में छाया की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतका एक ब्यूटीशियन थी और कुछ युवकों के साथ घूमने निकली थी। रास्ते में कार अनियंत्रित होकर एक मकान की सीढ़ियों से टकराई और पलट गई। इसी दौरान युवती वाहन के नीचे दब गई। मौके पर मौजूद उसकी चचेरी बहन और ग्रामीणों ने उसे बाहर निकालकर एम्बुलेंस से सीएचसी सरोजनीनगर पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतका छाया के पति ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि आरोपी युवती को बहला-फुसलाकर कार में ले गए। रास्ते में उसके साथ छेड़छाड़ की गई और फिर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। हालांकि, शुरुआती जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट इस दावे की पुष्टि नहीं करती।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि ब्यूटीशियन छाया के शरीर पर किसी धारदार हथियार के चोट के निशान नहीं हैं। मौत का कारण गंभीर चोटें और स्पाइनल कॉर्ड डैमेज बताया गया है, जो वाहन के पलटने से आईं। इससे यह स्पष्ट हुआ कि युवती की मौत किसी हमले से नहीं, बल्कि हादसे से हुई है।

कौन हैं आरोपी क्या है संबंध?

पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि मृतका की दोस्ती आरोपी विकास से एक तिलक समारोह के दौरान हुई थी। विकास ही उसे कार से घुमाने ले गया था। कार में रजनीश और अजय नामक युवक भी मौजूद थे।तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि हादसा आकस्मिक था या इसके पीछे कोई और साजिश है।

थानाध्यक्ष पर गिरी गाज

इस पूरे मामले में सबसे बड़ी कार्रवाई इंस्पेक्टर अजय नारायण सिंह के निलंबन के रूप में हुई है। युवती की मौत के बाद परिजनों की शिकायत और मीडिया रिपोर्ट्स के बावजूद पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई नहीं की। लापरवाही और शिथिलता बरतने के आरोप में लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया है। बताया जा रहा है कि अजय नारायण सिंह ने कुछ ही दिन पहले बंथरा थाने का चार्ज संभाला था। इनके स्थान पर राणा राजेश सिंह को नया प्रभारी बनाया गया है।

फिलहाल क्या हो रहा है?

तीनों आरोपियों से पुलिस कर रही है गहन पूछताछ

युवती का मोबाइल और अन्य डिजिटल साक्ष्य खंगाले जा रहे हैं

घटना स्थल की दोबारा जांच की जा रही है

मामले की निष्पक्ष जांच के लिए आला अधिकारी खुद निगरानी कर रहे हैं

यह भी पढ़े : मिल लो वरना वीडियो भेज दूंगी, ऑनलाइन ब्लैकमेल का नया फॉर्मूला

बंथरा की यह घटना एक सामान्य सड़क हादसे से कहीं अधिक जटिल लग रही है। परिवार के आरोप, शुरुआती पुलिस लापरवाही और अब पोस्टमार्टम से सामने आए तथ्य—तीनों ने इस केस को पेचीदा बना दिया है। आगे की जांच में ही स्पष्ट हो सकेगा कि यह वाकई हादसा था या किसी गहरी साजिश की परतें अभी खुलनी बाकी हैं। हालांकि शनिवार की शाम को पुलिस की मौजूदगी में मृतका छाया का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद भी परिजन आरोप लगा रहे कि पुलिस आरोपियों के साथ मिल गई है। ब्यूटीशियन की हत्या की गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *