एसएमयूपीन्यूज,लखनऊ यूपी की राजधानी के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आज से शुरू हो रहा है सांसद खेल महाकुंभ, जो 21 अप्रैल तक चलेगा। इस भव्य आयोजन का उद्घाटन शनिवार सुबह 10 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में होगा।

20 हजार स्कूली बच्चे लेंगे हिस्सा

इस अवसर पर करीब 20,000 स्कूली बच्चे प्रतिभाग करेंगे, जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस ने विशेष यातायात डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था लागू की है।

इन रास्तों पर लगेगा डायवर्जन और कहाँ मिलेगी पार्किंग की सुविधा

डायवर्जन और यातायात व्यवस्था (आज सुबह 7 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक)

-डालीगंज पुल चौराहा से हजरतगंज नहीं, यातायात डालीगंज इक्का तांगा चौराहा, IT चौराहा या सिटी स्टेशन की ओर डायवर्ट।

-क्लार्क अवध तिराहा से सुभाष चौराहा होकर हजरतगंज नहीं, अशोक लाट से लालबाग होते हुए आगे बढ़ें।

-अशोक लाट से हजरतगंज की ओर रास्ता बंद, वैकल्पिक रूट – कैसरबाग बस अड्डा, सीडीआरआई होते हुए।

-IT चौराहा से हजरतगंज नहीं, यातायात निषातगंज या डालीगंज की ओर डायवर्ट।

-हजरतगंज से डालीगंज की ओर यातायात बंद, वैकल्पिक – गोल मार्केट, बर्लिंग्टन, लालबाग से।

-लालबाग से मेफेयर की ओर बंद, रॉयल होटल चौराहा से गंतव्य की ओर जाएं।

-फायर स्टेशन से बाल्मीकि तिराहा की ओर नहीं जा सकेंगे, वैकल्पिक – लालबाग, रॉयल होटल।

-सहारागंज से चिरैयाझील की ओर यातायात बंद, रॉयल होटल चौराहा से डायवर्ट।

-मोतीमहल से केडी सिंह बाबू स्टेडियम की ओर बंद, सहारागंज होते हुए वैकल्पिक मार्ग।

-चिरैयाझील और क्लार्क अवध के बीच सामान्य यातायात प्रतिबंधित।

-एसबीआई से मोतीमहल के बीच कोई वाहन पार्क नहीं किया जाएगा।

-सिटी बसें और व्यावसायिक वाहन क्लार्क अवध की ओर नहीं जाएंगी, शहीद पथ, तेलीबाग, करियप्पा होते हुए डायवर्ट।

-1090 चौराहा से हजरतगंज की ओर बसें प्रतिबंधित।

-पीएनटी बालू अड्डा से चिरैयाझील तक ट्रैफिक बंद।

-निषातगंज से सिंकदरबाग की ओर यातायात बंद, आरआर बंधा होते हुए आगे बढ़ें।

-चारबाग से केकेसी होकर हजरतगंज की ओर रोडवेज बसें नहीं जाएंगी, बंगला बाजार से डायवर्ट।

यह भी पढ़े : मेहंदी लगाने गई महिला की संदिग्ध हालात में मौत, पति ने जताई हत्या की आशंका

पार्किंग की व्यवस्था (स्कूली बच्चों और आगंतुकों के लिए)

-एसबीआई तिराहा से हिन्दी संस्थान तिराहा तक

-सरोजनी नायडू पार्क की भूमिगत पार्किंग

-मोतीमहल लॉन परिसर

-नेशनल पीजी कॉलेज का खेल मैदान

-लक्ष्मण मेला मैदान

-शहनजफ इमामबाड़ा का मैदान

-नदवा बंधा रोड

-लखनऊ यूनिवर्सिटी का खेल मैदान

-झूलेलाल पार्क

-डीएम आवास पेट्रोल पंप तिराहा से परिवर्तन चौक तक

-लामार्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज ग्राउंड

-परिवर्तन चौक से स्वास्थ्य भवन चौराहा तक

यह भी पढ़े : ईगल मोबाइल की उड़ान से थरथराएंगे अपराधी, लखनऊ पुलिस का हाईटेक मिशन शुरू

केवल इन वाहनों को जाने की रहेगी छूट

सामान्य यातायात के लिए प्रदान डायवर्जन मार्ग के अतिरिक्त यदि किसी जन-सामान्य की चिकित्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, स्कूली वाहन, फायर सर्विस, शव वाहन आदि को ट्रैफिक पुलिस व स्थानीय पुलिस द्वारा वीआईपी कार्यक्रम के दौरान अनुमन्य रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर-9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *