]लखनऊ । राजधानी में गुरुवार देर रात बंथरा थाना क्षेत्र में एक महिला ब्यूटीशियन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला छाया एक शादी समारोह में मेहंदी लगाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन कुछ ही घंटों बाद उसकी मौत की खबर घर पहुंची। परिजनों ने इस मामले को हादसा नहीं बल्कि हत्या बताया है।
पति ने हत्या करने का लगाया आरोप
छाया के पति मोनीलाल ने बताया कि उन्नाव के रहने वाले अजय, विकास और आदर्श नाम के युवक छाया को शादी में मेहंदी लगाने के बहाने घर से कार में ले गए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि रास्ते में तीनों ने छेड़छाड़ की और विरोध करने पर उस पर हमला किया गया। इसके बाद उसे गाड़ी से कुचल दिया गया।
यह भी पढ़े : पुलिस कमिश्नर की स्मार्ट पहल: अपराधियों पर शिकंजा कसने उतरी ‘ईगल मोबाइल’
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम को भेजा
पुलिस के मुताबिक, रामदासपुर गांव के पास उनकी कार एक चबूतरे से टकराकर पलट गई थी, जिससे छाया गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के परिजन थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल तीनों आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
ब्यूटीशयन की मौत से परिवार में मचा कोहराम
ब्यूटीशयन की संदिग्ध हालत में मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पति और अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। सभी का यहीं कहना है कि छाया की मौत नहीं हुई है ब्लकि हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल जाएगा कि माला की मौत सड़क हादसे में हुई या फिर हत्या की गई है।
यह भी पढ़े : संवेदना ही है चिकित्सक की असली पहचान,गोरखपुर में सीएम योगी का संदेश