लखनऊ । यूपी की राजधानी के रहीमाबाद रेलवे स्टेशन के पास सहरसा-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की साजिश बुधवार देर रात नाकाम हो गई। बदमाशों ने ट्रैक पर जानबूझकर पेड़ की डाल रख दी थी, लेकिन लोको पायलट की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। अब पुलिस और खुफिया एजेंसियां आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं।
यह भी पढ़े : ईगल मोबाइल की उड़ान से थरथराएंगे अपराधी, लखनऊ पुलिस का हाईटेक मिशन शुरू
पुलिस आयुक्त बोले – दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा
शुक्रवार को लखनऊ के पुलिस आयुक्त अमरेंद्र कुमार सेंगर ने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच तेज़ कर दी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ट्रेन पलटाने जैसी गंभीर साजिश रचने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।पुलिस आयुक्त के मुताबिक, रेलवे ट्रैक के आसपास के गांवों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। संदिग्ध मोबाइल नंबरों की लोकेशन ट्रैक के पास पाई गई है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़े : हादसे में सफाई कर्मचारी की मौत के बाद फूटा आक्रोश, नगर निगम कार्यालय पर किया प्रदर्शन
वरिष्ठ अधिकारियों ने किया घटनास्थल का मुआयना
घटना के बाद गुरुवार को पुलिस उपायुक्त विश्वजीत श्रीवास्तव, अपर पुलिस उपायुक्त धनंजय कुमार सिंह और एसीपी ऋषभ समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। इसके बाद 4–5 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। क्योंकि इस घटना के बाद पुलिस में खलबली मच गई है। चूंकि ट्रेन पर इस तरह का कोई कांड न होने पाए यह देखने की जिम्मेदारी पुलिस की भी बनती है। यह यह मामला प्रकाश में आने के बाद लखनऊ पुलिस की किरकिरी हो रही है।