लखनऊ । बाराबंकी के जैदपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को अचानक बदले मौसम ने एक परिवार पर कहर बरपा दिया। खेत में काम कर रही महिला अपने बेटे और भतीजे के साथ आंधी-बारिश से बचने के लिए पास के स्कूल में शरण लेने गई थी, लेकिन वहां स्कूल की जर्जर टीन शेड अचानक भरभराकर गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में चाची और भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।

बारिश से बचने के लिए बैठ गए थे टीन शेड में

जानकारी के मुताबिक, नवाबपुर कोडरी गांव निवासी विष्णुलाल की पत्नी फूलमती (40) गुरुवार दोपहर अपने बेटे राहुल (21) और देवर वशुदेव के बेटे ध्रुव कुमार (7) के साथ खेत में सिंचाई करने गई थी। दोपहर बाद करीब चार बजे अचानक तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। मौसम के प्रकोप से बचने के लिए तीनों पास स्थित बाबा बिहारी लाल स्कूल के टीन शेड के नीचे जाकर बैठ गए।लेकिन कुछ ही देर में स्कूल की टीन शेड तेज हवाओं की वजह से भरभराकर गिर गई। हादसे में फूलमती और मासूम ध्रुव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के ग्रामीणों ने आनन-फानन में मलबा हटाया और पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़े: ईगल मोबाइल की उड़ान से थरथराएंगे अपराधी, लखनऊ पुलिस का हाईटेक मिशन शुरू

असुरक्षित भवनों पर सवाल उठाते हुए प्रशासन से जवाब मांगा

सूचना मिलते ही जैदपुर थाना प्रभारी संतोष सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल राहुल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। लोगों ने जर्जर और असुरक्षित भवनों पर सवाल उठाते हुए प्रशासन से जवाब मांगा है। वहीं पुलिस द्वारा घटना की जांच कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

आंधी-बारिश, ओलावृष्टि के लिए राहत कार्य संचालित किया जाएं : योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी-बारिश, ओलावृष्टि, वज्रपात के दृष्टिगत सम्बन्धित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे करें तथा राहत कार्य पर नज़र रखें। आपदा से जनहानि और पशुहानि होने की स्थिति में प्रभावितों को तत्काल राहत राशि का वितरण करें। घायलों का समुचित उपचार कराया जाए।

यह भी पढ़े : ईगल मोबाइल की उड़ान से थरथराएंगे अपराधी, लखनऊ पुलिस का हाईटेक मिशन शुरू

प्राथमिकता पर जल निकासी की व्यवस्था कराई जा

वर्तमान में गतिमान गेहूं की सरकारी खरीद के दृष्टिगत मंडियों सहित सभी खरीद केन्द्रों पर गेहूं के सुरक्षित भण्डारण का पूरा ध्यान रखा जाए।सर्वे कराकर फसल नुकसान का आंकलन करते हुए रिपोर्ट शासन को भेजें, ताकि इस संबंध में अग्रेत्तर कार्यवाही की जा सके। जल जमाव की स्थिति होने पर प्राथमिकता पर जल निकासी की व्यवस्था कराई जाए।

यह भी पढ़े : बीकेटी में दो लोगों की ट्रेन से कटकर मौत, एक की पहचान, एक शव अज्ञात

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *