लखनऊ । राजधानी बीकेटी थाना क्षेत्र में गुरुवार को दो अलग-अलग स्थानों पर ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। एक युवक की पहचान देवरी रुखारा निवासी के रूप में हुई है, जबकि दूसरा शव अब तक अज्ञात है। पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (जीआरपी) द्वारा दोनों मामलों की जांच की जा रही है।

मृतक की बाइक रेलवे ट्रैक के पास खड़ी मिली

बीकेटी थाना पुलिस को सूचना मिली कि टेकारी क्रॉसिंग के पास एक व्यक्ति की किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस को स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक की पहचान गौरव (पुत्र शिवबरन, उम्र 21 वर्ष) निवासी देवरी रुखारा, बीकेटी के रूप में हुई है।मृतक की बाइक रेलवे ट्रैक के किनारे खड़ी मिली। उसके पास शराब का पाउच, पानी और चने के पाउच, तथा एक खाली गिलास मिला जिसमें शराब की कुछ बूंदें थीं। इससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि युवक ने शराब पीने के बाद किसी अज्ञात ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।मृतक के परिजन मौके पर मौजूद थे। उनकी उपस्थिति में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़े : रंगारंग मार्च-पास्ट के साथ एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ, पहले दिन मेरठ जोन की चमक

दूसरी घटना: अज्ञात व्यक्ति की मौत, पहचान की कोशिशें जारी

इसी दिन एक अन्य सूचना पर बीकेटी पुलिस और जीआरपी की टीम पोल संख्या 21/4 और 21/5 के बीच पहुंची, जहां एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार पंचनामा की कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है और शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *