लख्चानऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस की 73वीं वार्षिक एथलेटिक्स क्लस्टर प्रतियोगिता-2025 का उद्घाटन 17 अप्रैल, 2025 को शहीद चन्द्रशेखर आजाद क्रीड़ा संकुल में हुआ। इस प्रमुख उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस महानिरीक्षक आशुतोष कुमार (आईपीएस) उपस्थित थे। उन्होंने प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम में रंग-बिरंगे परिधानों में सजे पुलिस बल के बैण्ड की धुन पर मार्च पास्ट द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया, जो एक रंगीन और प्रेरणादायक दृश्य था।

12 जोन के 637 प्रतिभागियों ने भाग लिया

प्रतियोगिता में 12 जोन के 637 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें 495 पुरुष और 142 महिला खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें से प्रमुख जोनों में पीएसी पूर्वी, मध्य, पश्चिमी, आगरा, बरेली, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी और रेडियो जोन के खिलाड़ी शामिल थे। इस भव्य आयोजन के दौरान, आयोजन सचिव किरीट राठोड़ (आईपीएस), पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीएसी लखनऊ और सह आयोजन सचिव अनूप कुमार सिंह (सेनानायक, 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ) ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किए।

खेल प्रेमियों ने भी बड़ी संख्या में इस समारोह में भाग लिया

उद्घाटन समारोह में पुलिस और खेल जगत से जुड़ी कई प्रमुख हस्तियाँ भी उपस्थित थीं, जिनमें बब्लू कुमार (संयुक्त पुलिस आयुक्त लखनऊ), धर्मेन्द्र सिंह यादव (सहायक सेनानायक, 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ), रणजीत यादव (सैन्य सहायक), डॉ शशिकान्त (वरिष्ठ परामर्शदाता), और वी.के. जोशी (सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक) शामिल थे। साथ ही लखनऊ के खेल प्रेमियों ने भी बड़ी संख्या में इस समारोह में भाग लिया।

प्रतियोगिता के पहले दिन के परिणाम

इस पहले दिन की शानदार प्रतिस्पर्धाओं ने सभी प्रतिभागियों की मेहनत और जोश को प्रदर्शित किया। आगामी दिनों में और भी रोमांचक मुकाबले होंगे, जो पुलिस विभाग के खिलाड़ियों के फिटनेस और प्रतिस्पर्धात्मक कौशल को दर्शाएंगे।यह प्रतियोगिता अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगी, जिसमें विभिन्न एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। प्रतियोगिता का उद्देश्य पुलिस बल के कर्मचारियों के बीच शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देना और उनके खेलकूद के प्रति समर्पण को सम्मानित करना है।प्रतियोगिता का पहला दिन एथलेटिक्स की कई प्रतिस्पर्धाओं से भरा हुआ था। विभिन्न श्रेणियों में हुए मुकाबलों के परिणाम इस प्रकार रहे:

]यह भी पढ़े : मरा हुआ घोषित व्यक्ति लखनऊ में निकला ‘जिंदा’, गिरफ्तार,व्हाट्सएप चैट से खुली पोल

20 कि.मी. साइकिलिंग (पुरुष)

प्रथम: सैय्यद बुरहान अली (मेरठ जोन) – 40:19:20 मिनट

द्वितीय: रवि कुमार (पीएसी पश्चिमी जोन) – 40:20:95 मिनट

तृतीय: सुनील साहनी (पीएसी मध्य जोन) – 40:21:00 मिनट

10000 मीटर दौड़ (पुरुष) फाइनल

प्रथम: बलराम (मेरठ जोन) – 31:20:51 से

द्वितीय: देवेन्द्र सिंह (मेरठ जोन) – 31:20:82 से

तृतीय: सौरभ (मेरठ जोन) – 31:23:48 से

15 कि.मी. साइकिलिंग (महिला) फाइनल

प्रथम: मायावती (गोरखपुर जोन) – 00:28:36.91 सेकेंड

द्वितीय: अनीता मिश्रा (प्रयागराज जोन) – 00:29:58.01 सेकेंड

तृतीय: शीतल चतुर्वेदी (गोरखपुर जोन) – 00:34:16.02 सेकेंड

10000 मीटर दौड़ (महिला) फाइनल

प्रथम: उजाला (मेरठ जोन) – 33:25.97 सेकेंड (नया कीर्तिमान)

द्वितीय: ममता पाल (प्रयागराज जोन) – 33:27.47 सेकेंड

तृतीय: रंजना देवी पटेल (लखनऊ जोन) – 39:06.41 सेकेंड

200 मीटर दौड़ (महिला) फाइनल

प्रथम: जोशिका (लखनऊ जोन) – 00:24:74 सेकेंड

द्वितीय: टीना (मेरठ जोन) – 00:25:09 सेकेंड

तृतीय: योगेश कुमारी (मेरठ जोन) – 00:25:32 सेकेंड

200 मीटर दौड़ (पुरुष) फाइनल

प्रथम: रविन्द्र पासवान (लखनऊ जोन) – 00:21:69 सेकेंड

द्वितीय: मोहित (मेरठ जोन) – 00:21:78 सेकेंड

तृतीय: अमित तिवारी (लखनऊ जोन) – 00:22:33 सेकेंड

800 मीटर दौड़ (पुरुष) फाइनल

प्रथम: इरफान (लखनऊ जोन) – 01:56:61 सेकेंड

द्वितीय: सुल्तान (वाराणसी जोन) – 01:56:66 सेकेंड

तृतीय: सूरज यादव (लखनऊ जोन) – 01:56:83 सेकेंड

800 मीटर दौड़ (महिला) फाइनल

प्रथम: शिवानी हुड्डा (मेरठ जोन) – 02:15:18 सेकेंड

द्वितीय: स्नेहलता यादव (लखनऊ जोन) – 02:19:69 सेकेंड

तृतीय: दीपा (मेरठ जोन) – 02:44:99 सेकेंड

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *