लखनऊ। राजधानी के काकोरी थाना क्षेत्र स्थित ग्राम गहलवारा में एक विवाह समारोह उस समय मातम में बदल गया जब हर्ष फायरिंग के दौरान एक बुज़ुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना 16 अप्रैल की रात लगभग 9 बजे की है, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

विदाई कार्यक्रम के दौरान हुई हर्ष फायरिंग

पुलिस के अनुसार, गहलवारा निवासी चंदू पुत्र नादिर की बेटी की विदाई का कार्यक्रम चल रहा था। विदाई समारोह में बेटी के ससुराल पक्ष से 40–50 लोग शामिल होने के लिए काकोरी मोड़ से आए थे। इसी दौरान कार्यक्रम के बीच किसी ने हर्ष फायरिंग की, जिसमें गोली लगने से चंदू के सगे बड़े भाई शमशेर उर्फ़ शेरा (उम्र 70 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई।थाना काकोरी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर जांच शुरू की। प्रत्यक्षदर्शियों, भौतिक और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

यह भी पढ़े : यूपी में 11 आईपीएस अफसरों के तबादले, आगरा,गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर बदले

लड़की ससुराल पक्ष से आया था आरोपी

विवेचना के क्रम में जब साक्ष्य जुटाए गए तो सामने आया कि फायरिंग की यह घटना इमरान पुत्र जब्बार, निवासी काकोरी मोड़ थाना पारा, उम्र लगभग 25 वर्ष द्वारा की गई थी, जो लड़की के ससुराल पक्ष से कार्यक्रम में शामिल होने आया था।फिलहाल पुलिस ने आरोपी इमरान को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि हर्ष फायरिंग जैसी लापरवाह परंपराएं जश्न को हादसे में बदल सकती हैं।

यह भी पढ़े : भाई और पिता के हत्यारोपित ने खुद को मारी गोली , मौत

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *