लखनऊ :राजधानी के इंदिरानगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले फतहापुरवा, तकरोही निवासी एक युवक द्वारा कथित रूप से विषाक्त पदार्थ का सेवन करने के बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान दीपक राजपूत (उम्र 26 वर्ष) पुत्र जैसराम के रूप में हुई है।
अस्पताल में भर्ती के बाद नहीं दी गई पुलिस को सूचना
जानकारी के अनुसार, दीपक राजपूत ने 10 अप्रैल 2025 को किसी अज्ञात कारणवश विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया था। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा था। हालांकि, इस घटना की सूचना परिजनों द्वारा तत्काल पुलिस को नहीं दी गई।चार दिन तक अस्पताल में इलाज के बाद 14 अप्रैल 2025 को दीपक की मौत हो गई। इस संबंध में सूचना विभूतिखंड थाना पुलिस द्वारा इंदिरानगर थाने को दी गई।
पुलिस ने की कानूनी कार्रवाई, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा
सूचना मिलने पर इंदिरानगर थाना के उपनिरीक्षक दुर्गेश पांडेय मौके पर पहुंचे और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत पंचायतनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) भेजा गया। पोस्टमार्टम के पश्चात शव को अंतिम संस्कार हेतु परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक ने आत्महत्या की थी या यह किसी और परिस्थिति का परिणाम था। पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि घटना के पीछे की सच्चाई सामने आ सके।