लखनऊ । राजधानी के गुडंबा थाना क्षेत्र के टेढ़ी पुलिया चौराहे के पास स्थित अवैध मीट मंडी के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन (अवध) ने शुक्रवार को मोर्चा खोल दिया। भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने मीट मंडी के सामने प्रदर्शन करते हुए प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अवैध मंडी को तुरंत बंद कराने की मांग की।

खुलेआम बकरे, मुर्गे और मछलियों की कटान से लोग परेशान

यह मंडी शिव मंदिर से महज 100 मीटर की दूरी पर है और आदिल नगर, टेढ़ी पुलिया, रिंग रोड जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्र के पास स्थित है। किसानों का आरोप है कि दर्जनों दुकानें बिना किसी वैध अनुमति के चल रही हैं, जहां खुलेआम बकरे, मुर्गे और मछलियों की कटान की जाती है। इससे न केवल धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं बल्कि सड़क पर बहते खून और बदबू से आम नागरिक भयभीत और परेशान रहते हैं।

गंदगी और बीमारियों का खतरा बढ़ा

प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बताया कि मीट दुकानदार खुले नालों में खून बहाते हैं, जिससे गंदगी और बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है। वहीं दुकान के बाहर खड़ी गाड़ियों से यातायात में लगातार अवरोध उत्पन्न हो रहा है, जिससे स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।राजू गुप्ता ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो किसान नगर निगम मुख्यालय की ओर कूच करेंगे। भाकियू ने साफ किया है कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक अवैध मंडी को बंद नहीं किया जाता और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *