वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित वाराणसी आगमन की तैयारियों को लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार और डीजीपी प्रशांत कुमार ने बुधवार को कमिश्नरी सभागार में एक समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लिया और कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री के आगमन से संबंधित विभिन्न कार्यों की जानकारी दी
बैठक में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने प्रधानमंत्री के आगमन से संबंधित विभिन्न कार्यों की जानकारी दी। इनमें लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम, सभास्थल की सफाई, पीने के पानी की व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, सेफ हाउस, ट्रैफिक मैनेजमेंट, बैरिकेडिंग, मेडिकल व्यवस्था आदि की तैयारियों को कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बताया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर पूरे शहर में एक सप्ताह तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
बिजली की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी को लेकर अधिकारियों को खास निर्देश
इसी क्रम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान की गई सुरक्षा तैयारियों के बारे में जानकारी दी। बताया कि सुरक्षा के सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा घेरे, यातायात व्यवस्था और पार्किंग का उचित प्रबंध किया गया है।मुख्य सचिव मनोज कुमार ने कहा कि सभी विभागों को समय पर अपनी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए पीने के पानी, मोबाइल टॉयलेट्स, और बिजली की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी को लेकर अधिकारियों को खास निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों से उनकी जिम्मेदारियों का पालन करने की बात कही।
बाबा कालभैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन पूजन
डीजीपी प्रशांत कुमार ने सुरक्षा के सभी पहलुओं पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देश दिए और यह सुनिश्चित करने की बात की कि किसी भी स्तर पर कोई कमी न हो। उन्होंने गर्मी के दृष्टिगत इलेक्ट्रिकल सेफ्टी को लेकर भी खास सावधानी बरतने की बात की। तथा आस-पास रहने वाले सभी लोगों के वेरिफिकेशन कराने के लिए निर्देशित किया।बैठक के बाद मुख्य सचिव और डीजीपी ने बाबा कालभैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया और पुलिस लाइन पहुँचकर पुलिस कर्मियों के लिए बने आवास का भी जायजा लिया।
डीजीपी ने वातानुकूलित कैफे ‘काशी प्रेरणा’ का उद्घाटन किया
मुख्य सचिव और डीजीपी ने पुलिस लाइन परिसर में महिलाओं द्वारा संचालित वातानुकूलित कैफे ‘काशी प्रेरणा’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूहों से भी वार्ता की। अफसरों ने 50 फैंटम दस्ते को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया।बैठक में एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, डीआईजी मोहित गुप्ता, अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट डॉ एस चिनप्पा, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, और मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री वाराणसी में 44 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को 50वीं बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे। इस ऐतिहासिक अवसर पर वे पूर्वाह्न 10:30 बजे सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के मेंहंदीगंज में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री कुल 3884.18 करोड़ रुपए लागत की 44 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इनमें 1629.13 करोड़ की 19 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 2255.05 करोड़ की 25 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। बुधवार को स्थानीय सर्किट हाउस में भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने पत्रकारों को यह जानकारी दी।
पीएम को काशीवासियों से कितना गहरा स्नेह और लगाव
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह 50वां काशी दौरा इस बात का प्रमाण है कि उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र और काशीवासियों से कितना गहरा स्नेह और लगाव है। उन्होंने कहा कि अपने सांसद एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जोरदार स्वागत करने एवं जनसभा में भाग लेने के लिए भाजपा कार्यकर्ता और आम नागरिक गाजे-बाजे के साथ जुलूस की शक्ल में जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे। इसके अलावा दोपहिया व चारपहिया वाहनों से भी बड़ी संख्या में लोगों ने जनसभा स्थल पर पहुंचने की योजना बनाई है।