लखनऊ । राजधानी के मलिहाबाद क्षेत्र में आपसी कहासुनी ने खौफनाक रूप ले लिया जब एक युवक ने तंज कसने से नाराज़ होकर पड़ोसी पर बेल्चे से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।
पूछताछ में सलमान ने अपराध कबूल कर लिया
मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मडन टोला गांव में मंगलवार रात करीब 11 बजे युवक सलमान ने पड़ोसी प्रियांशु गौतम की गर्दन पर बेल्चे से वार कर दिया। आरोप है कि प्रियांशु अक्सर सलमान पर तंज कसता था, जिससे गुस्से में आकर आरोपी ने हमला कर दिया।वारदात के बाद सलमान मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने देर रात उसे बड़ी-गढ़ी मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सलमान ने अपराध कबूल कर लिया। घायल प्रियांशु को पहले सीएचसी मलिहाबाद और फिर हालत गंभीर होने पर केजीएमयू रेफर किया गया।
गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात
प्रभारी निरीक्षक बैजनाथ के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, वहीं पीड़ित परिवार आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है।अगर चाहें तो इस खबर को और विस्तार या किसी विशेष शैली में भी लिखा जा सकता है।