लखनऊ। राजधानी के पीजीआई इलाके में बुधवार को एसटीएफ और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में विकासनगर के ज्वेलर्स लूटकांड में वांछित एक लाख रुपये के इनामी बदमाश वैभव सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके पैर में गोली लगी है, उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले एसटीएफ इस सनसनीखेज लूटकांड में चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अब पांचवे आरोपी की गिरफ्तारी के साथ मामले की परतें धीरे-धीरे खुलती जा रही हैं।

साढ़े छह लाख की लूट के पीछे था पूर्व ड्राइवर का प्लान

बता दें कि बीते दिनों विकासनगर इलाके में एक ज्वेलर्स के मुनीम से साढ़े छह लाख रुपये की लूट हुई थी। जांच में पता चला कि इस वारदात की साजिश उसी ज्वेलर्स के पूर्व ड्राइवर प्रेम बहादुर सिंह ने रची थी। पूछताछ में प्रेम बहादुर ने बताया कि वह पहले भी पंकज अग्रवाल के यहां ड्राइवर की नौकरी कर चुका था।

उसने देखा था कि मालिक कलेक्शन के दौरान बड़ी रकम अपने साथ रखते हैं और उनका मुनीम अमित सैनी बाइक से रुपयों की हेर-फेर करता है।यही जानकारी प्रेम ने अपने चचेरे भाई सोनेन्द्र सिंह को दी, जिसने बाकी साथियों गौरव मिश्रा, वैभव सिंह, सुशील मिश्रा, सतीश सिंह और अनुज मौर्या को शामिल कर रेकी की और लूट की योजना बनाई।

पहले ही हो चुकी हैं चार गिरफ्तारियां, मुठभेड़ में पकड़ा गया पांचवां आरोपी

एसटीएफ ने पहले ही उन्नाव निवासी प्रेम बहादुर सिंह, सोनेंद्र सिंह और हरदोई निवासी गौरव मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया था। उनके पास से 50 हजार रुपये नकद, लूट में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी, लूट का मोबाइल, दो अवैध तमंचे, कारतूस, दो मोबाइल फोन और नगद बरामद किया गया था।

अब मुठभेड़ के बाद पांचवे आरोपी वैभव की गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। उसके पास से भी लूट की रकम का हिस्सा बरामद हुआ है। इस पूरे मामले में पुलिस और एसटीएफ की कार्रवाई से साफ हो रहा है कि किस तरह संगठित रूप से अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *