लखनऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस के तत्वावधान में आयोजित प्रथम अखिल भारतीय पुलिस हैंडबॉल व बास्केटबाल क्लस्टर-2025 प्रतियोगिता 7 से 11 अप्रैल तक लखनऊ के विभिन्न क्रीड़ा स्थलों पर जारी है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर से आए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों एवं राज्यों के पुलिस बलों के अनुभवी और प्रतिभाशाली खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

336 महिला खिलाड़ी भी शामिल

कुल 75 टीमों के 1341 खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें 336 महिला खिलाड़ी भी शामिल हैं।सभी मुकाबलों में खिलाड़ियों ने अद्भुत खेल भावना, अनुशासन और टीमवर्क का प्रदर्शन किया, जो खेल के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है। प्रतियोगिता के अगले दौर में और भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। मंगलवार को हुए मुकाबलों के प्रमुख परिणाम कुछ इस प्रकार से है।

बास्केटबाल मुकाबले

स्थल: 35वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ

हिमाचल प्रदेश ने झारखंड को 73-54 से हराया (पुरुष)

बीएसएफ ने चंडीगढ़ को 35-13 से हराया (पुरुष)

आईटीबीपी ने कर्नाटक को 39-22 से हराया (पुरुष)

केरल ने आंध्र प्रदेश को 42-19 से हराया (पुरुष)

राजस्थान ने एसएसबी को 44-40 से हराया (महिला)

केरल ने तमिलनाडु को 49-17 से हराया (महिला)

स्थल: SAI लखनऊ

महाराष्ट्र ने पश्चिम बंगाल को 71-43 से हराया (पुरुष)

सीआरपीएफ ने उत्तराखंड को 61-40 से हराया (पुरुष)

उड़ीसा ने आरपीएफ को 62-33 से हराया (पुरुष)

पंजाब ने छत्तीसगढ़ को 41-14 से हराया (पुरुष)

राजस्थान ने दिल्ली को 71-26 से हराया (पुरुष)

दिल्ली ने गुजरात को 44-26 से हराया (महिला)

हैंडबॉल मुकाबले

स्थल: 32वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ

उड़ीसा ने कर्नाटक को 31-30 से हराया (पुरुष)

महाराष्ट्र ने झारखंड को 54-22 से हराया (पुरुष)

सीआरपीएफ ने आंध्र प्रदेश को 65-12 से हराया (पुरुष)

सीआईएसएफ ने मध्य प्रदेश को 49-22 से हराया (पुरुष)

स्थल: 35वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ

बीएसएफ ने उत्तर प्रदेश को 27-25 से हराया (पुरुष)

स्थल: रिजर्व पुलिस लाइन, लखनऊ

आईटीबीपी ने चंडीगढ़ को 28-12 से हराया (पुरुष)

तमिलनाडु ने गुजरात को 35-22 से हराया (पुरुष)

राजस्थान ने केरल को 36-26 से हराया (पुरुष)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *