मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश में संचालित किए जा रहे सड़क सुरक्षा माह 5 जनवरी से 4 फरवरी तक के अंतर्गत उप संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय अमरोहा के सभागार में परिवहन मुख्यालय से ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें सड़क सुरक्षा से संबंधित समस्त विभागों के प्रतिनिधि एवं स्टेकहोल्डर्स तथा हैवी वाहन चालकों ने प्रतिभाग किया ।

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए संबंधित विभागों की भूमिका एवं वाहन चालकों की जिम्मेदारियां क्या है ।इस विषय पर विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई तथा उनको वीडियो के माध्यम से प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। उक्त कार्यक्रम में गुड सेमेरिटियन लाॅ तथा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने से संबंधित उपायों पर विस्तार से बताया गया कि किसी प्रकार से सड़क दुर्घटनाओं को कम करना शासन की प्राथमिकता है।

सभी विभागों को अपनी-अपनी जिम्मेदारी समयानुसार पूरी कर के अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करना होगा।आम जन को सड़क के प्रति जागरूक करना होगा, लेकिन जो वाहन चालक जान बूझकर नियमों को तोड़ते हैं उनके विरुद्ध सख्त प्रवर्तन कार्यवाही करनी होगी।कार्यक्रम में उप संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन नरेश कुमार वर्मा, उप संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन महेश कुमार शर्मा तथा यात्री /मालकर अधिकारी केजी संजय जिला सड़क सुरक्षा समिति के गैर सरकारी सदस्य अनिल कुमार जग्गा एवं अन्य विभागों से आए हुए प्रतिनिधि तथा वाहन चालक उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *