लखनऊ । राजधानी में लिफ्ट के बहाने लोगों को निशाना बनाने वाले बदमाश फिर सक्रिय हो गए हैं। ताजा मामला सैरपुर थाना क्षेत्र का है, जहां शनिवार देर रात करीब 10 बजे सीतापुर रोड पर लिफ्ट मांग रहे एक युवक को कार सवार बदमाशों ने लूट और मारपीट का शिकार बना डाला।घटना तब घटी जब सीतापुर जिले के सिधौली निवासी युवक ने राजधानी की ओर आते समय सीतापुर रोड पर एक कार से लिफ्ट ली। कार में पहले से ही बैठे बदमाशों ने युवक को भरोसे में लिया और काकोरी की ओर ले जाकर लूटपाट शुरू कर दी।
बदमाशों ने लाठी-डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई की
युवक के विरोध करने पर बदमाशों ने लाठी-डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई की। इसके बाद युवक से मोबाइल फोन, सोने की अंगूठी, चैन और करीब 10,000 रुपये नकद छीन लिए। इतना ही नहीं, बदमाशों ने युवक के बैंक खाते से 6,000 रुपये का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन भी कर डाला।बदमाशों की हैवानियत यहीं नहीं रुकी-मारपीट कर युवक को काकोरी पुल के पास अचेत अवस्था में फेंक दिया और फरार हो गए। घायल युवक को राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित युवक के बयान दर्ज किए
घटना की सूचना मिलते ही सैरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित युवक के बयान दर्ज किए। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज और टोल प्लाज़ा डेटा के आधार पर जांच शुरू कर दी है।स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भय और आक्रोश है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सड़कों पर गश्त बढ़ाई जाए और लिफ्ट के नाम पर लूट करने वाले गिरोहों को जल्द पकड़ा जाए।