लखनऊ । राजधानी के दुबग्गा थाना क्षेत्र के बसंतकुंज इलाके में गुरुवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां सेवानिवृत्त दरोगा वीरेंद्र नाथ सिंह के 32 वर्षीय बेटे मंगल सिंह ने घरेलू कलह से परेशान होकर ज़हरीला पदार्थ खा लिया। शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पचीस दिनों से पत्नी गई थी मायके
मंगल सिंह अलीगंज इलाके में ऑटो पार्ट्स की दुकान चलाता था। तीन साल पहले उसकी शादी रस्तोगी नगर निवासी चंचल उर्फ राधा से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच मतभेद और विवाद शुरू हो गए थे। परिजनों के अनुसार, चंचल पिछले 25 दिनों से अपने मायके में रह रही थी और जुड़वां बेटों गोविंद व गोपाल को भी अपने साथ ले गई थी।
इस बात से मंगल मानसिक रूप से परेशान था।गुरुवार को जब मंगल के माता-पिता किसी रिश्तेदार के यहां गए हुए थे, उसी दौरान उसने ज़हर खा लिया। परिजन उसे तत्काल अस्पताल लेकर गए, लेकिन शुक्रवार को उपचार के दौरान उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने लिखा
“माता-पिता मुझे माफ करना। मैं आप लोगों को छोड़कर जा रहा हूं। मेरी मौत की जिम्मेदार मेरी पत्नी चंचल, सास सुधा सिंह, ससुर हरिकेश सिंह, साले आलोक और अविनाश हैं। मेरी अंतिम इच्छा है कि मेरे दोनों बेटे गोविंद और गोपाल को मेरे माता-पिता को सौंप दिया जाए।”
इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया
इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के बड़े भाई भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मंगल मानसिक तनाव में था और बार-बार पत्नी के लौट आने की उम्मीद करता था। उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह मंगल खुद दुबग्गा थाने गया था, जहां इंस्पेक्टर ने चंचल को बुलाकर दोनों के बीच समझौता करवाने की कोशिश की थी, लेकिन वह समझौते से संतुष्ट नहीं था।
10 दिन पहले भी बहू व उसके परिवार के खिलाफ तहरीर दी गई थी
परिजनों ने दुबग्गा पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि 10 दिन पहले भी बहू व उसके परिवार के खिलाफ तहरीर दी गई थी, लेकिन पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई।अब पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर पत्नी चंचल समेत पांच लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और प्रताड़ना की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और सुसाइड नोट को सबूत के तौर पर सुरक्षित रखा गया है।इस घटना ने एक बार फिर घरेलू विवाद और मानसिक तनाव से होने वाली आत्महत्याओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।