लखनऊ। राजधानी के मोहनलालगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में शुक्रवार को अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे में अस्पताल परिसर में खड़ी कई कंडम गाड़ियां, स्टोर रूम में रखे पुराने सामान और आसपास की घास-फूस जलकर राख हो गई। हालांकि राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

आग कई कंडम वाहनों और स्टोर में में भयानक रूप से फैल चुकी थी

फायर स्टेशन पीजीआई को शुक्रवार को दोपहर 3:10 बजे सूचना मिली कि सीएचसी मोहनलालगंज परिसर में आग लग गई है। सूचना मिलते ही FSO माम चंद बडगूजर, जो उस वक्त इकाना में ड्यूटी पर थे, पीजीआई यूनिट से फायर टेंडर संख्या 7839 के साथ मौके के लिए रवाना हुए। घटनास्थल पर पहुंचने पर पाया गया कि आग कई कंडम वाहनों और स्टोर में रखे पुराने सामान में भयानक रूप से फैल चुकी थी।

आग में ये वाहन जलकर हो गए राख

FSO के निर्देश पर पीजीआई यूनिट ने तुरंत फायर टेंडर से आग बुझाने का काम शुरू किया। आग की विकरालता को देखते हुए अतिरिक्त सहायता के लिए गोसाईगंज फायर स्टेशन से फायर टेंडर संख्या 5522 को बुलाया गया। दोनों यूनिटों की संयुक्त कार्रवाई से आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।घटनास्थल पर मौजूद डॉक्टर अशोक कुमार (अधीक्षक, CHC मोहनलालगंज) ने बताया कि आग में निम्नलिखित वाहन जलकर खाक हो गए।

मारुति वैन: UP32AN0074

मिनी बसें: UP32JD1087 और UP32JD1560

एम्बुलेंस 108: UP41G3777

पुलिस और अस्पताल प्रशासन मामले की जांच में जुटे

इसके अलावा स्टोर में रखा कंडम सामान भी जल गया। आग लगने के कारणों का अभी स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है, लेकिन प्राथमिक जांच के अनुसार शॉर्ट सर्किट या कूड़े में लगी आग फैलने की आशंका जताई जा रही है।घटनास्थल पर दमकल टीम की तत्परता और त्वरित कार्रवाई के चलते बड़ी दुर्घटना टल गई। पुलिस और अस्पताल प्रशासन मामले की जांच में जुटे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *