लखनऊ । राजधानी के गुडंबा थाना क्षेत्र में डयूटी पर निकला अमेजन कंपनी का कर्मी देर रात तक घर वापस नहीं लौटा। सेलफोन ऑफ बताने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। इस पर परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए द पुलिस को तहरीर दी।

पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर उनको खोजबीन कर रही थी कि बुधवार को उनके सेलफोन नंबर से बेटी की बात अपहरणकर्ताओं की बात हुई। आरोपियों ने पिता को छोड़ने के बदल 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी। परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने अपहृत अमेजन कर्मी को बीकेटी से बरामद कर लिया है और केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद सक्रिय हुई पुलिस

गुडंबा के कुर्सी रोड निवासी बाबू राम पांडेय के बेटे हरिओम पांडेय अमेजन कंपनी में नौकरी करते है। मंगलवार सुबह करीब 9:00 बजे हरिओम पांडेय हयूटी को निकले थे। रोजाना शाम करीब पांच बजे तक वह वापस लौट आते थे, लेकिन जब काफी देर तक वापस न आने पर बेटी ने सेलफोन नंबर मिलाया, जो स्विच ऑफ था।

देर रात तक रिश्तेदारों और परिचितों से पूछने पर जब हरिओम के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो वह तो उन्होंने बुधवार को कोतवाली पहुंच पुलिस को पिता के गायब होने की सूचना दी। पुलिस ने उनकी तहरीर पर गुमशुद‌गी दर्ज कर खोजबीन शुरू की।

परिजनों को फोन कर 15 लाख की मांगी फिरौती

इधर परिवार वाले हरिओम की तलाश में लगातार उनका सेलफोन मिला रहे थे। बेटी ने बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बने पिता के नंबर पर बेल गयी। उधर से किसी और ने फोन उठाया। बेटी ने पिता के बारे में पूछा तो उसने कहा कि तुम्हारे पाया हमारे कब्जे में हैं। इनको छुड़ाना चाहते हो तो 15 लाख रुपये फिरौती दे, नहीं तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। इसके बाद कॉल डिस्कनेक्ट होकर फोन फिर स्विच ऑफ हो गया। यह सुनकर हरिओम की बेटी के होश उड़ गए। उसने फौरन कोतवाली पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी।

लोकेशन के आधार पर पुलिस ने हरिओम को किया बरामद

अपहरण और फिरौती की सूचना से पुलिस भी हलकान रह गयी और उन्होंने लोकेशन के आधार पर छानबीन करते हुए हरिओम को बीकेटी तहसील के पास से बरामद कर लिया। बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ताओं ने बंधक बनाकर हरिओम की पिटाई की थी। पुलिस ने इलाज के लिए उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वहीं गुडंबा इंस्पेक्टर प्रभुतेश कुमार के मुताबिक, हरिओम अपनी जमीन को रजिस्ट्री करने बोकेटी तहसील गए थे। जहां पहले से लेनदेन के विवाद में उनके परिचितों ने उन्हें बंधक बनाकर पिटाई कर दी। फिलहाल केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हालत बिगड़ने पर अपहरणकर्ताओं ने हॉस्पिटल में कराया भर्ती

बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ताओं ने गुडंबा थाने के पास से हरिओम को अगवा कर जानकीपुरम छठा मील होते हुए आईआईएम रोड स्थित एक शोरूम में ले गए। वहां करीब तीन घंटे तक बंधक बनाने के बाद हरिओम की पिटाई की और फिर एक सुनसान जगह पर ले जाकर एक दुकान में बंद करक गए। कुछ देर बाद वापस आने पर वीपी के मरीज हरिओम आरोपियों को बेहोश पड़े मिले। इस पर अपहरणकर्ताओं ने उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत में सुधार होने पर एक तीन मंजिला मकान में बंधक बनाकर रखा। तभी पुलिस ने छापेमारी कर तहसील के पास से ही हरिओम को बरामद कर लिया और आरोपी मौके से फरार हो गए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *