लखनऊ । राजधानी के पारा क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां के पतौरा मोड़ के पर तीन बाइक सवार छात्रों को पिकअप चालक ने रौंद दिया। जिसमें दो छात्रों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं छात्रों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं तीसरे छात्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अलमनगर में पंतग खरीदने जा रहे थे तीनों छात्र
बता दें कि खुशहालगंज निवासी खालिद, उस्मान और गुफरान तीनों दोस्त बुधवार को बाइक से आलमनगर पतंग खरीदने जा रहे थे। बाइक खालिद चला रहा था। जैसे ही तीनों दोस्त बाइक के लेकर पतौरा रोड पर पहुंच तो पीछे से आ रही पिकअप ने रौंद दिया। मौके पर खालिद उम्र करीब 14 और उस्मान उम्र करीब 14 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गुफरान पिकअप में फंसकर घिसटते हुए दूर जा गिरा।
लोगों ने चालक को पकड़कर पुलिस को सौंपा
हादसे के बाद लोगों ने पिकअप चालक को पकड़ लिया। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर घायल गुफरान को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक बाइक खालिद चला रहा था, जो हेलमेट नहीं पहन रखा था। वहीं दो छात्रों की मौत की सूचना जैसे ही परिवार वालों को लगी तो कोहराम मच गया।
हेलमेट लगाये होते तो शायद बच जाती जान
घटना स्थल पर मौजूद लाेगों ने बताया कि बाइक सवार हेलमेट नहीं पहचन रखा था। जबकि अगर हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच जाती है। यातायात विभाग व पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके बाद भी लाेग जागरूक नहीं हो रहे है। जिसके चलते सड़क हादसे के शिकार हो जा रहे है।