लखनऊ । राजधानी में डायल-112 हेडक्वार्टर के शिफ्ट निरीक्षक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर मुख्यमंत्री को गाली लिखी थी। जिसका स्क्रीनशॉट एक्स पर पोस्ट कर पुलिस से संज्ञान लेने के लिए कहा। इसके बाद कार्रवाई की गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज कराई गई शिकायत
निरीक्षक शिफ्ट प्रभारी मुख्यालय यूपी-112 सहेन्द्र कुमार ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि सोमवार को दोपहर करीब 3:30 बजे सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स से सूचना मिली। tapashya chandel@hinduhu77 नाम के एक्स हैंडल से स्क्रीनशॉट पोस्ट किए गए। इनमें वकील खान नाम के यूजर ने मुख्यमंत्री योगी को गाली लिखी। अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था। इसके साथ ही चैट भी अटैच थी।
सोशल मीडिया यूजर के खिलाफ पुलिस जानकारी करने में जुटी
यूजर ने पोस्ट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गाली दे रहा है, कठोर कार्रवाई करने की बात लिखकर यूपी पुलिस, फिरोजाबाद पुलिस और नूह पुलिस को टैग किया था। जिस पर संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया। मामले में इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी का कहना है कि शिकायत के आधार पर वकील खान नाम के सोशल मीडिया यूजर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उसकी जानकारी जुटाई जा रही है। यहां बता दें कि मामला सीएम का होने के कारण पुलिस और सक्रिय हो गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।