लखनऊ । राजधानी के ठाकुरगंज थानाक्षेत्र में एक महिला को चाकू मारकर घायल करने के बाद जेवरात लेकर फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अंकित प्रजापति उर्फ सोनू है। वारदात के बाद से लगातार पुलिस इसकी तलाश में जुटी हुई थी, गुरुवार को जाकर सफलता हाथ लगी। घटना का खुलासा होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली।
26 मार्च को लूट की घटना को दिया था अंजाम
बता दें कि 26 मार्च को पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला, जिसका नाम शिवानी गौतम है, को चाकू मारकर घायल कर दिया गया है सूचना संज्ञानित लेते हुए तत्काल मौके पर ठाकुरगंज पुलिस पहुंची तो देखा कि, महिला शिवानी गौतम पत्नी नरेश गौतम निवासी- होरीलाल मंदिर के पास, शुभम मार्केट, फरीदीपुर अपने घर के अंदर घायल अवस्था में पडी हुई है तत्काल पुलिस द्वारा घायल महिला को उपचार हेतु ऐरा मेडिकल कालेज में दाखिल कराया गया। पूछताछ करने पर महिला नें बताया कि पडोस का रहने वाला सोनू उर्फ अंकित प्रजापति ने मेरे ऊपर चाकू से हमला करके मुझको लहूलुहान कर घर में रखा जेवरात लेकर भाग गया।
कटी हथेली से हुई अभियुक्त की पहचान
घटना के अनावरण व गिरफ्तारी के लिये एसीपी चौक राजकुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम नें अभियुक्त अंकित प्रजापति उर्फ सोनू जो भागने की फिराक में था हिरासत पुलिस मे लिया गया तथा उसकी निशादेही पर लूटे गये सोने चाँदी के दो झोले में आभूषण के अतिरिक्त रक्त रंजित शर्ट व घटना में प्रयुक्त चाकू की भी बरामदगी की गयी है, जो अभियुक्त ने अपने घर में छिपाकर रखा था महिला व अभियुक्त के मध्य घटना के समय गुत्थम-गुथी होने के कारण अभियुक्त सोनू उर्फ अंकित प्रजापति का बायें हाथ की हथेली कट गयी थी जो अभियुक्त की पहचान व गिरफ्तारी में सहायक बनी। गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।