लखनऊ । राजधानी के थाना विभूतिखंड में एक नव विवाहिता ससुरालियों की प्रताड़ना से परेशान होकर अपनी जीवन लीला को ही समाप्त कर लिया। मायके से ससुराल पहुंची विवाहित ने एक कमरे में जाकर फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। साथ ही मृतका के पिता की तहरीर पर ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
शादी के बाद से दहेज के लिए नवविवाहिता को किया जा रहा था परेशान
बता दें कि बाराबंकी के देवा निवासी राजेश ने बताया कि बेटी नीतू की शादी नवंबर 2024 को थाना विभूतिखंड के ग्राम तखवा निवासी अखिलेश कुमार से की थी। शादी के दौरान अपनी हैशियत के हिसाब से दान दहेज भी दिया था। बेटी जब सुसराल गई तो कुछ ही दिन में उसे दहेज को लेकर परेशान किया जाना लगा। दो दिन पहले उनकी बेटी को ससुरालियों ने पीटा था और मायके छोड़कर चले गए थे। इसके बाद से उनकी बेटी काफी परेशान हो गई। काफी समझाया तो फिर वह ससुराल जाने को राजी हो गई।
सुबह मायके से ससुराल आई और रात्रि में लगा ली फांसी
बुधवार को हंसी खुशी बेटी को सुसराल छोड़कर आया और उसी शाम फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला काे समाप्त कर लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि 26 मार्च की रात्रि को डायल 112 से सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला नीतू उम्र 25 वर्ष पत्नी अखिलेश निवासी ग्राम तख़वा थाना विभूतिखंड ने अपनी ससुराल तखवा में कमरे के अंदर दुपट्टे का फंदा बनाकर पंखे से फाँसी लगा लिया है। महिला के पति अखिलेश द्वारा नीतू उपरोक्त को इलाज हेतु लोहिया अस्पताल लाया गया जहाँ पर डॉक्टर ने नीतू उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया । मृतका के पिता की तहरीर पर ससुरालियाें के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।