लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व एवं डीजीपी के निर्देशन में यूपी में उच्च स्तर पर कानून-व्यवस्था कायम करने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश पुलिस में खेल को और अधिक बढ़ावा देने हेतु प्राथमिकता के आधार पर कुशल खिलाड़ियों को विभिन्न पदों पर भर्ती कर उन्हें सत्त प्रोत्साहित किया जा रहा है।

इन दो अारक्षियों ने यूपी पुलिस का किया नाम

जिसके परिणाम स्वरूप कुशल खिलाड़ी कोटा में भर्ती हुये यूपी पुलिस के दो आरक्षियों हर्ष डागर व कुशल सिंह को सिंगापुर में आयोजित FIBA 3×3 एशिया कप-2025 में भारतीय सीनियर पुरूष राष्ट्रीय बॉस्केटबाल टीम में बॉस्केटबाल फेडरेशन ऑफ इण्डिया द्वारा चयनित किया गया है। डीजीपी द्वारा उक्त आरक्षियों का FIBA 3×3 एशिया कप-2025 के लिये भारतीय सीनियर पुरूष राष्ट्रीय बॉस्केटबाल टीम में चयनित किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये सफलता के लिए शुभकामनाएं दी गयी।

चयनित किये गये खिलाड़ियों का विवरण

हर्ष डागर जनपद मेरठ में कान्सटेबिल के पद पर नियुक्ति हैं तथा गुरुग्राम हरियाणा के मूल निवासी हैं।

जूनियर इंटरनेशनल एचीवमेन्ट

* अण्डर-17 एबीसी 2022 में कतर में 05वाँ स्थान।

* अण्डर-18 सबा ओडिशा 2022 में गोल्ड मेडल ।

* अण्डर-18 एबीसी इरान 2022 08वाँ स्थान।

* अण्डर-17 3×3 एबीसी मलेशिया 2022 सिलवर मेडल ।

* अण्डर-17 3×3 एशिया एमवीपी 2022

* अण्डर-18 3×3 वर्ल्डकप 2023

जूनियर नेशनल एचीवमेन्ट

* 70th अण्डर-18 नेशनल बॉस्केटबाल चैम्पियनशिप 2019 ब्रान्ज मेडल ।

* 72nd अण्डर-18 नेशनल बॉस्केटबाल चैम्पियनशिप 2022 गोल्ड मेडल।

* 73rd अण्डर-18 नेशनल बॉस्केटबाल चैम्पियनशिप 2023 गोल्ड मेडल ।

सीनियर इंटरनेशनल एचीवमेन्ट

* SAF गेम्स 2019 नेपाल गोल्ड मेडल ।

* FIBA वर्ल्ड कप क्वालिफायर (विन्डो 4-5)-2022-लेबनान ।

* FIBA प्री ओलम्पिक क्वालिफायर्स (विन्डो-1)-2023 सीरिया।

* FIBA एशिया कप क्वालिफायर्स (विन्डो-2,3,4) – ईरान, कतर, बहरीन ।

* 3×3 एशिया कप 2025- सिंगापुर।

सीनियर नेशनल एचीवमेन्ट

* 36th 3×3 नेशनल गेम्स गुजरात-2022- गोल्ड मेडल ।

* 4 th 3×3 नेशनल बॉस्केटबाल चैम्पियनशिप-2024 – सिल्वर मेडल।

2-कुशल सिंह कमिश्नरेट प्रयागराज में कान्सटेबिल के पद पर नियुक्त है तथा चंदौली यूपी के मूल निवासी है।

जूनियर इंटरनेशनल एचीवमेन्ट में उपलब्धियां

* अण्डर-17 एबीसी 2022 में कतर में 05वों स्थान।

* अण्डर-18 सबा ओडिशा 2022 में गोल्ड मेडल।

* अण्डर-18 एबीसी इरान 2022 08वाँ स्थान।

* अण्डर-17 3×3 एबीसी मलेशिया 2022 सिलवर मेडल ।

* अण्डर-17 3×3 एशिया एमवीपी 2022

* अण्डर-18 3×3 वर्डकप 2023

जूनियर नेशनल एचीवमेन्ट

* 70th अण्डर-18 नेशनल बॉस्केटबाल चैम्पियनशिप 2019 ब्रान्ज मेडल ।

* 72nd अण्डर-18 नेशनल बॉस्केटबाल चैम्पियनशिप 2022 गोल्ड मेडल।

* 73rd अण्डर-18 नेशनल बॉस्केटबाल चैम्पियनशिप 2023 गोल्ड मेडल।

सीनियर इंटरनेशनल एचीवमेन्ट

* FIBA एशिया कप।

* FIBA वर्ल्ड कप क्वालिफायर (विन्डो 4-5)-2022-लेबनान ।

* FIBA एशिया कप क्वालिफायर्स (विन्डो 3)-कतर।

सीनियर नेशनल एचीवमेन्ट

* 36th 3×3 नेशनल गेम गुजरात-2022 गोल्ड मेडल।

* 4th 3×3 नेशनल बॉस्केटबाल चैम्पियनशिप 2024 सिल्वर मेडल ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *