लखनऊ । राजधानी में इन दिनों अपराध की घटनाएं बढ़ गई है। ऐसे में पुलिस कितना सक्रिय है इसकी सच्चाई जानने के लिए अचानक डीजीपी प्रशात कुमार सरोजनीनगर थाने पहुंचे तो हड़कंप मच गया। डीजीपी ने थाने पहुंचकर निरीक्षण किया। कैदियों को रखे जाने वाले बैरक को चेक किया तो गंदगी मिली। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी साफ-सफाई व्यवस्था ठीक नहीं मिली। जिस पर प्रभारी निरीक्षक को फटकार लगाई। डीजीपी जब तक थाने रहे तब तक पुलिस के होश उड़े रहे। जब उनका निरीक्षण खत्म हुआ तब जाकर राहत की सांस ली ।

कानपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे डीजीपी

यहां बता दें कि पुलिस महानिदेशक यूपी प्रशांत कुमार कानपुर आयोजित कार्यकम में शामिल होने के लिए मंगलवार को गए थे। जब वहां पर देर रात कार्यक्रम समाप्त हुआ तो लखनऊ के लिए वापस लौट रहे थे कि रास्ते में डीजीपी को सरोजनीनगर थाना दिखा। अचानक से थाने की तरफ अपनी गाड़ी को मुड़वा दिया। जैसे ही डीजीपी के काफिला थाने की तरफ आता दिखाई दिया वैसे ही पुलिस कर्मियों के हाथ पांव फूल गए और जो जहां था वहीं पर ड्यूटी पर मुस्तैद हो गया। सभी से उनकी ड्यूटी के बारे में डीजीपी ने जानकारी ली और मुस्तैदी से ड्यूटी करने के लिए कहा।

साफ-सफाई के लिए एसीपी को दिये निर्देश

डीजीपी ने थाने पहुंचकर निरीक्षण करना शुरू कर दिया। पूरे थाने का निरीक्षण करने के बाद बैरक में पहुंचे तो वहां पर गंदगी दिखाई दी। मौके पर मौजूद थाना प्रभारी सरोजनी नगर और ACP कृष्णानगर को साफ सफाई के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही रात में गश्त की किनकी ड्यूटी लगी है यह सब देखने के बाद हर छोटी व बड़ी घटना को लेकर पुलिस मुस्तैद रहे यह आदेश देने के बाद वहां से निकल गए। डीजीपी जब निरीक्षण करके निकल गए तब जाकर कमिश्नरेट के पुलिस अधिकारियों को इसकी भनक लगी। हालांकि इसके बाद लखनऊ के सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया। पुलिस अधिकारी भी रात्रि में भम्रण के लिए निकल पड़े ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *