लखनऊ । राजधानी के थाना सरोजनीनगर व सर्विलांस दक्षिणी जोन की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अपहरण कर फिरौती की मांग करने वाले तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्तों के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल .32 मय जिन्दा कारतूस, आठ मोबाइल फोन व व एक बिना नम्बर प्लेट की कार (घटना में प्रयुक्त) बरामद किया है। गिरफ्तार तीनों अभियुक्त पढ़ाई करते हैं। पूछताछ करने पर पता चला कि नंबर दो के पैसे को नंबर एक करने का झांसा देकर लोगों को अपने पास बुलाते थे फिर कर लेते थे अपहरण ।
लखनऊ आने के बाद मंजूनाथ 22 मार्च को अचानक हो गए लापता
डीसीपी दक्षिणी ने बताया कि सोमवार को सैयद दानिश पुत्र सैयद अकमल निवासी 10893 क्रॉस मदीना मस्जिद रोड कोट्टे चन्नापटना बंगलौर कर्नाटक द्वारा जरिए ईमेल सूचना दी गयी कि उनका मित्र मंजूनाथ 22 मार्च से लापता है उसने बंगलौर से लखनऊ के लिए इंडिगो फ्लाइट बुक की थी जो 22 को सुबह बंगलौर से प्रस्थान कर लखनऊ अपनी व्यवासायिक यात्रा के लिए गया है, मंजूनाथ ने अपनी पत्नी रेखा को लखनऊ सुरक्षित पहुंचने की सूचना वीडियो काल से दी थी ।
मंजूनाथ का अपहरण कर एक करोड रुपए की फिरौती की मांग की जा रही
उसी शाम को मेरे मित्र लोहित बीजी को एक अज्ञात मोबाइल नम्बर से धमकी भरे काल आने लगे जिसमें मोबाइल नंबर के धारक द्वारा कॉल कर उसके मित्र मंजूनाथ का अपहरण कर एक करोड रुपए की फिरौती की मांग की जा रही है तथा न देने पर गोली मारने की धमकी दी जा रही है । रविवार होने के कारण उक्त मोबाइल नम्बर सुबह से बंद है कोई कॉल या संदेश नही आया है । मेरे मित्र मंजूनाथ के साथ कोई अप्रत्याशित घटना न घट जाये, वादी द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
सीसीटीवी कैमरों के सहारो पकड़े गए सभी अभियुक्त
अपहृत की सकुशल बरामदगी व अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए टीम गठन कर एयरपोर्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया तथा अपहृत मंजूनाथ की तलाश में उनके जाने की दिशा/गाड़ी को ट्रेक कर उसके रुकने के स्थान होटल मैरियेट क्षेत्र गोमतीनगर को चेक किया गया तो मंजूनाथ की एयरपोर्ट अमौसी आने व होटल मैरियेट में रुकने का फुटेज पाये जाने पर संभावित स्थानों पर चेकिंग/तलाश की जा रही थी कि मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तग अभियुक्त आकाश यादव पुत्र रामू यादव निवासी कुल्हर कट्टा पारा थाना पारा, प्रदीप पाल पुत्र मातादीन पाल निवासी रघुनाथ पुरम डिप्टीखेडा थाना पारा,आदर्श दुवे पुत्र अनन्त कुमार दुवे निवासी पिंक सिटी मोहन रोड थाना पारा को आउटर रिंग रोड़ के सर्विस रोड़ पर रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे से आज गिरफ्तार किया गया।
अपहृत को पुलिस ने सकुशल किया बरामद
अपहृत चिक्कारंगइया मंजूनाथ पुत्र चिक्कारंगइया निवासी-1030 फिफ्थ मेन थर्ड ब्लाक बशावेश्वरनगर थाना बशावेश्वरनगर बंगलोर कर्नाटक ,सैय्यद असर अहमद पुत्र सैय्यद इसरार अहमद निवासी- 98/72 नाजिर बाग बेकनगंज थाना बेकनगंज जनपद कानपुरनगर को सकुशल बरामद किया गया।अभियुक्तों के कब्जे से 01 अदद अवैध देशी पिस्टल .32 बोर मय 04 अदद कारतूस जिन्दा 7.65 एमएम बोर व 08 मोबाइल फोन व 01 बिना नम्बर प्लेट की मेग्नाइट कार बरामद कर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गयी । बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 3/25 आयुध अधिनियम की बढोत्तरी की गयी । ये लखनऊ नंबर दो के पैसे को नंबर करवाने के लिए आये थे।
नम्बर दो के पैसे को नंबर वन करने का करते है काम
अभियुक्तगण से पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा इंस्ट्राग्राम पर (साई हवाला ट्रेडर्स) नामक पेज के माध्यम से, फर्जी नाम/पते से लिये गये सिम द्वारा इस पेज पर लोगों से बात करके विश्वास दिलाकर उन्हें अपने जाल में फंसा लेते है, फिर ऐसे व्यक्तियों को यह कहकर झांसा देते है कि उनके पास कई पार्टियां है, जिनके पास बढ़ी मात्रा में नम्बर दो का कैश है यदि आप उस कैश को हमारे माध्यम से अपने खाते में जमा करा ले तो वह एक नम्बर का हो जायेगा तथा अपने खाते से हमारे द्वारा बताये गये खाते में ट्रांसफर कर देते है और आपको 10 प्रतिशत कमीशन मिलेगा और उस कमीशन को काटकर ही आप पैसा हमारे बताये हुए खाते में ट्रांसफर करियेगा ।
अपहरण करने के बाद बिना नंबर प्लेट की गाड़ी में बैठाया
व्यक्ति के विश्वास में आने पर उसको फोन करके कैश देने के लिए अपने बताये हुए स्थान पर बुला लेते है और असलहा दिखाकर धमकाकर उनका अपहरण करके बिना नम्बर प्लेट की गाडी के अंदर डालकर उसके फोन नम्बर से उसके सम्बन्धी व परिवारीजन से बात कराकर धमकाकर फिरौती लेकर उस धनराशि को अपने गैंग के लोगों के खाते में ट्रांसफर करा लेते है तथा फिरौती वसूलने के बाद उसे छोड़ देते है तथा फरार हो जाते है,इनके द्वारा यह भी बताया गया कि हम लोगों के साथ इस घटना में विवेक यादव पुत्र महेश यादव निवासी ग्राम समदा थाना पारा भी मौजूद था जो मौके से भाग गया एवं इनके द्वारा यह भी बताया गया कि हम लोग आपस में क्रिकेट खेला करते थे,हम लोग के घर आस-पास है जिससे एक दुसरे को जानते है ।