लखनऊ । राजधानी के केजीएम में कैंसर का उपचार कराने आयी किशोरी की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। किशोरी की मौत होने पर केजीएमयू प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में पता चला कि किशोरी ने तीसरी मंजिल से कूद गई थी।
पिता के साथ कैंसर का उपचार कराने आयी थी किशोरी
बता दें लखीमपुर खीरी जिले की मूल निवासी दीप माला उम्र करीब 14 वर्ष अपने पिता के साथ केजीएमयू में कैंसर का उपचार कराने आयी थी। किशोरी के मलाशय में कैंसर हो गया है। जिसकी वजह से वह काफी परेशान थी। किशोरी का सर्जिकल आंकोलॉजी विभाग में लंंबे समय से उपचार चल रहा है। सोमवार को अपने पिता के साथ ओपीडी में दिखाने आयी थी। इसी दौरान दीपमाला ने केजीएमयू के शदाब्दी फेस टू की तीसरी मंजिल से गिर गयी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पूरे मामले की पुलिस गहनता से कर रही जांच
चौक प्रभारी नागेश उपाध्याय ने बताया कि किशोरी अपने पिता के साथ कैंसर का उपचार कराने आयी थी। पूछताछ में पता चला कि किशोरी जैसे ही तीसरी मंजिल पर पहुंची वैसे ही देखते ही देखते छलांग लगा दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। साथ ही पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
इससे पहले भी बिल्डिंग से कूदकर मरीज दे चुके है जान
केजीएमयू में मरीज के कूदने के यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी पुरानी ओपीडी की रेलिंग से एक बच्ची की गिरकर मौत हो गई थी। 17 सितंबर 2023 को लिम्ब सेंटर से एक मरीज खिड़की से कूदकर जान दे दिया था। केजीएमयू में इस तरह से बिल्डिंग से कूदने की घटनाएं हो रही है। जिसे रोकने में केजीएमयू प्रशासन पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है।