लखनऊ । यूपी पुलिस में तबादले का दौर जारी है। बुधवार को 16 आईपीएस अफसरों को नई तैनाती की गई है। अंजली शर्मा विश्वकर्मा एडीसीपी कानपुर कमिश्नरेट और शैव्या गोयल एडीसीपी नाेएडा कमिश्नरेट बनीं । इन अफसरों का प्रमोशन इसी साल 1 जनवरी को हुआ था। ज्यादातर अफसरों को जहां तैनात हैं, उसी जिले में सहायक पुलिस अधीक्षक से अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
आदित्य को एडीसीपी आगरा कमिश्नरेट की मिली जिम्मेदारी
डीजीपी मुख्यालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात अंजली विश्वकर्मा को वहीं पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बना दिया गया है। इसी तरह से शैव्या गोयल एडीसीपी नोएडा कमिश्नरेट,आदित्य एडीसीपी आगरा कमिश्नरेट बने। इसी प्रकार से लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात किरन यादव द्वितीय, डॉ. अमोल मुरकुट, प्रयागराज कमिश्नरेट में तैनात पुष्कर वर्मा को भी वहीं पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बना दिया गया है।
कुंवर आकाश सिंह एएसपी ग्रामीण मुरादाबाद बने
मुरादाबाद में प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर आकाश सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पद पर तैनात किया गया है। आजमगढ़ में तैनात अनंत चंद्रशेखर को चंदौली का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। अंशिका वर्मा को बरेली में ही अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बना दिया गया है। मुरादाबाद में तैनात अमरेंद्र सिंह को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया है। आजमगढ़ में तैनात शुभम अग्रवाल को भदोही का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
वसंथ को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बने
गोरखपुर में तैनात रल्लापल्ली वसंथ कुमार को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। अयोध्या में तैनात अरुण कुमार सिंह को मैनपुरी का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। मुजफ्फरनगर में तैनात व्योम बिंदल को सहारनपुर का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। अलीगढ़ में तैनात भंवरे दीक्षा अरुण को शाहजहांपुर का एएसपी ग्रामीण बनाया गया है। इस नई तैनाती के बाद अभी कई जिलों के कप्तान भी बदले जाएंगे।