लखनऊ । डीजीपी प्रशांत कुमार द्वारा मंगलवार को पुलिस मुख्यालय, गोमतीनगर विस्तार, लखनऊ में आयोजित होली मिलन समारोह में पुलिस मुख्यालय की समस्त इकाईयों में नियुक्त कर्मचारियों के साथ फूलों की होली खेली गयी तथा उत्तर प्रदेश पुलिस के सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सपरिवार होली की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुये महाकुम्भ-2025 व होली त्यौहार के सफल आयोजन में कार्मिकों के अथक योगदान की सराहना की गयी।इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक व पुलिस महानिदेशक के जीएसओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

इसके पहले पुलिस अधिकारियों के साथ डीजीपी ने खेली थी होली

इससे पहले डीजीपी द्वारा शनिवार को कैम्प कार्यालय तिलक मार्ग लखनऊ में आयोजित होली मिलन समारोह में पुलिस मुख्यालय, लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट व अन्य इकाईयों में नियुक्त पुलिस अधिकारीगण एवं सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों के साथ फूलों की होली खेली गयी तथा उत्तर प्रदेश पुलिस के सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सपरिवार होली की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुये उनके अथक योगदान की सराहना की गयी।

होली मिलन समारोह में ये अधिकारी रहे मौजूद

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक विजलेन्स, पुलिस महानिदेशक पुलिस आवास निगम, पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी, अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध, अपर पुलिस महानिदेशक ,पुलिस महानिदेशक के जीएसओ, अपर पुलिस महानिदेशक टेक्निकल, अपर पुलिस महानिदेशक एटीएस, विशेष सचिव गृह यूपी शासन, पुलिस महानिरीक्षक कानून-व्यवस्था सहित अन्य सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *