लखनऊ । यूपी सिपाही भर्ती के लिए परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिसमें बुलंदशहर की वंदना रानी और महोबा के योगेंद्र ने टॉप किया है। पुलिस भर्ती बोर्ड ने टॉप-5 में आने वाले महिला व पुरुष अभ्यर्थियों की सूची जारी की है। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद अब जल्द ही सफल अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग शुरू होने वाली है। ऐसे में अभ्यर्थी अभी से ही ट्रेनिंग के लिए तैयार रहे। चूंकि इस भर्ती के तहत कुल 60,244 सिपाहियों की नियुक्ति की जा रही है।

बुलंदशहर की दीपांशी व सुल्तानुपर के अब्दुल्ला दूसरे स्थान पर रहे

बता दें कि पुलिस भर्ती परीक्षा में पुरुषों में महोबा के योगेंद्र कुमार ने सर्वाधिक अंक हासिल किए, जबकि महिलाओं में बुलंदशहर की वंदना रानी सर्वाधिक अंक हासिल किए हैं। वहीं बुलंदशहर की दीपांशी शर्मा दूसरे स्थान पर रहीं। पुरुषाें में सुल्तानपुर के अब्दुल्ला अली दूसरे स्थान पर रहे। जबकि तीसरे स्थान पर काशी के मनीष त्रिपाठी और आगरा की मनीष त्रिपाठी ने सफलता हासिल की है। इसी प्रकार से पुरुषों में चौथे व पांचवे स्थान अरविंद सिंह गिल मेरठ से और गोरखपुर से मिथिलेश भट्ट और महिला वर्ग में चौथे व पांचवे स्थान पर कानपुर देहात से दीपाली देवी, महोबा से पूजा है।

बोर्ड अध्यक्ष ने सफल अभ्यर्थियों को दी शुभकामनाएं

उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सिपाही भर्ती की परीक्षा पूरी शुचिता के साथ संपन्न कराई गई है। बोर्ड ने इस बार नकल माफिया और सॉल्वर गिरोह की सेंधमारी को रोकने के लिए कई बड़े कदम उठाए थे, जिसकी वजह से परीक्षा के दौरान कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई। उन्होंने सफल अभ्यर्थियों को बोर्ड की तरफ से शुभकामनाएं दी हैं।

जानिये क्या है मेडिकल परीक्षण और ट्रेनिंग प्रक्रिया

सफल उम्मीदवारों का सबसे पहले उनके संबंधित जिलों में मेडिकल परीक्षण होगा। इस जांच में शारीरिक फिटनेस और स्वास्थ्य से जुड़े मानकों की समीक्षा की जाएगी। केवल योग्य अभ्यर्थी ही ट्रेनिंग में शामिल हो पाएंगे। मेडिकल परीक्षण की तारीखें जल्द ही यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगी। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण मई माह से शुरू हो सकता है। चूंकि अभी हाल में डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रशिक्षण निदेशालय के साथ प्रशिक्षण के बारे में तैयारियों का जायजा भी लिया था।

दो चरणों में होगी ट्रेनिंग की प्रक्रिया

ट्रेनिंग प्रक्रिया दो चरणों में होगी। अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह तक चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल फिटनेस और चरित्र प्रमाण पत्र जमा कराने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।प्रारंभिक दो महीने की ट्रेनिंग पुलिस लाइन में दी जाएगी, जिसके बाद उम्मीदवारों को क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र (RTC) में भेजा जाएगा। वहां उन्हें पुलिसिंग की बुनियादी तकनीकें, हथियारों का प्रशिक्षण, परेड और अन्य आवश्यक कौशल सिखाए जाएंगे।

ट्रेनिंग के लिए अन्य राज्यों में भेज जा सकते हैं अभ्यर्थी

भर्ती संख्या अधिक होने के कारण, राज्य के सभी RTC केंद्रों में जगह कम पड़ सकती है। ऐसी स्थिति में कुछ अभ्यर्थियों को दूसरे राज्यों के ट्रेनिंग सेंटर में भेजा जा सकता है। इससे पहले भी जब 35,000 सिपाहियों की भर्ती हुई थी, तब कुछ को अन्य राज्यों में ट्रेनिंग के लिए भेजा गया था।

कब हुई थी पुलिस भर्ती परीक्षा

यह भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को आयोजित की गई थी। परीक्षा के बाद दस्तावेज़ों की जांच, शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) भी कराई गई। इसके बाद मेरिट लिस्ट जारी कर सफल अभ्यर्थियों का चयन किया गया।अब अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट के बाद ट्रेनिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा। मेडिकल परीक्षण और ट्रेनिंग से जुड़ी सभी अपडेट्स यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी की जाएंगी। इसलिए अभ्यर्थी अभी से ही ट्रेनिंग पर जाने के लिए अपनी कमर कस लीजिए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *