लखनऊ । राजधानी में थाना मानक नगर में रेलवे ओवरब्रिज के नीचे बनी झोपड़ियों में अचानक भीषण आग लग गई। जब तब दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची तब तक कई झोपड़ियां जलकर राख हो गई। हालांकि दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।
रेलवे ओवरब्रिज के नीचे बनीं झोपड़ियों में लगी आग
मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार ने बताया कि रविवार की सुुबह फायर स्टेशन आलमबाग को सूचना प्राप्त हुई की थाना मानक नगर अंतर्गत भोला खेड़ा चौकी के पास रेलवे ओवरब्रिज के नीचे झोपड़ी में आग लग गई है। जिस पर तत्काल उनके निर्देश पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी आलमबाग के नेतृत्व में दो फायर टैंकर घटनास्थल के लिए प्रस्थान किये घटनास्थल पहुंच कर देखा कि आग झोपड़ियो में लगी है तथा भयंकर रूप से जल रही है ।जिसे दो तरफ से हौज पाइप फैलाकर बुझाना प्रारंभ किया गया तथा कठिन परिश्रम एवं अथक प्रयास से आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया। अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई।
झोपड़ी में रहने वाले लोग गए थे होली मनाने गए थे अपने घर
बताया जा रहा है कि इन झोपड़ी में अस्थाई रूप से निवास करने वाले होली का त्योहार होने के कारण सभी अपने-अपने घर चले गए थे। बस केवल रेशमा पत्नी स्व. जागेश्वर ही अपनी झोपड़ी में मौजूद थी।अग्निकांड में झोपड़ी में रखें घरेलू सामान जल गए। आग किस कारण से लगी इसका पता नहीं चल पाया है। हालांकि गनीमत इतना रही है कि झोपड़ी में कोई सो नहीं रहा था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
आग से इनकी झोपड़ी जलकर हुई राख
1. बागेश्वर पुत्र स्वर्गीय पंचू निवासी कंधरपुर अशोहा उन्नाव
2. हरिकेश निवासी बलभददेपुर जामु जिला सुल्तानपुर
3. रेशम पत्नी स्वर्गीय जागेश्वर पता पूर्वा तकिया बीघापुर जनपद उन्नाव
4. विजय शंकर पुत्र स्वर्गीय राम प्रकाश पता त्रिलोचन खेड़ा बंथरा
5. कन्हैयालाल पुत्र राम प्रकाश पता त्रिलोचन खेड़ा बंथरा
6. धर्मपती पत्नी राम प्रकाश निवासी त्रिलोचन खेड़ा बंथरा