लखनऊ । राजधानी के थाना बिजनौर पुलिस व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में धोखाधडी व कूटरचना करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के सात शातिर अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई। इनके कब्जे से 26 लाख के चोरी फार्च्यून बासमती चावल 221 बोरी व 726 कार्टून) की शत-प्रतिशत, एक ट्रक, एक मारुति स्विफ्ट डिजायर, दो कूटरचित नम्बर प्लेट एवं कूटरचित आरसी, परमिट इत्यादि बरामद किया है।

26 फरवरी को बासमती चावल से भरा ट्रक हुआ था गायब

बता दें कि 26 फरवरी को थाना बिजनौर क्षेत्र के ग्राम कासिमखेड़ा में स्थित वेयरहाउस अडानी विलमार लिमिटेड से नामित अभियुक्त बिलाल पुत्र नूर इस्लाम निवासी मोहल्ला हनुमान मूर्ति मुरादाबाद द्वारा एक ट्रक बासमती चावल कीमती करीब 26 लाख रूपये को अपने ट्रक सं0 UP21BN3566 में लादकर करनाल के लिए रवाना होना तथा उक्त चावल को करनाल के उपरोक्त पते पर न पहुंचाकर ट्रक के चावल को गायब कर देने के सम्बन्ध में आशीष कुमार द्विवेदी निवासी अडानी विलमार लिमिटेड खसरा नं0-1764 कुरौनी कासिमखेड़ा बिजनौर थाना बिजनौर द्वारा थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।

पुलिस ने इन अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने इनकी तलाश शुरू कर दी। शुक्रवार को पुलिस नेे अभियुक्त जमालुर्रहमान पुत्र स्व. मुजफ्फर अली निवासी चाकौलिया बेलबाड़ी थाना चाकौलिया जनपद उत्तरदिनाजपुर पश्चिम बंगाल , बिलाल हुसैन पुत्र नूरूल इस्लाम निवासी बेडकड़ी थाना चाकौलिया जनपद उत्तरदिनाजपुर पश्चिम बंगाल , सुहैल खान उर्फ अली पुत्र रोनक अली निवासी कोहीनूर तिराहा मन्दिर वाली गली निकट आयशा मस्जिद 09 नम्बर गली करूला थाना कटघर मुरादाबाद , अफजाल खाँ पुत्र एवज खाँ निवासी मोहल्ला फरेशान कस्बा व थाना शाहाबाद जिला रामपुर, फैसल पुत्र मो. जाकिर निवासी मोहल्ला नुरूल्ला कुन्दरकी मुरादाबाद ,नबी अहमद पुत्र मुन्ना निवासी दसरा चौकी करबला, मुरादाबाद , राजा पुत्र अख्तर खान निवासी करौला गली नं. 05 थाना कटघर मुरादाबाद को चोरी किये गये माल व ट्रक व घटना में प्रयुक्त कार सहित पकड़ लिया गया।

अभियुक्त इस तरह से चालव बेचने का कर रहे थे प्रयास

अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि हम लोगों ने घटना कारित करने के लिए अपने ट्रक UP21CN1853 के जाली पेपर और जाली नम्बर प्लेट UP21BN3566 बनवायी थी। घटना करने के बाद नम्बर UP21BN3566 प्लेट उतारकर फेंक दी थी, तथा एक अज्ञात व्यक्ति से अपने ट्रक UP21CN1853की बाडी का रंग भी बदल दिया था ताकि पकड़े न जाये।

हम लोगो ने आपस में योजना बनाकर ट्रक पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर वेयरहाउस से चावल लोड किया था, जिसे हम लोग काफी प्रयास के बाद भी बेच नहीं सके थे जिसमें से कुछ माल अरबाज उर्फ अनस व फहीम अहमद एक आयशर कैंटर गाड़ी में लादकर पश्चिम में किसी शहर की तरफ बेचने के उद्देश्य से ले गये थे।

पूछताछ करने के बाद पुलिस ने सभी अभियुक्तो को कोर्ट में पेश किया

शेष बचा चावल जब यहां नहीं बिक सका तो शुक्रेवार हम लोग ट्रक को पश्चिम की तरफ ही ले जा रहे थे एक स्विफ्ट डिजायर कार से कुछ साथी हमारे साथ चल रहे थे जो सभी मेरे साथी गिरफ्तार हुए हैं तथा ट्रक / कन्टेनर शेष बचे हुए चावल सहित हम लोगों के कब्जे से बरामद हुआ है इसके साथ ही कार से दो फर्जी नम्बर प्लेटे, लगाने का उपकरण और उसी नम्बर UP21BN3566 की गाड़ी के फर्जी कागजात बरामद हुए हैं। तत्पश्चात अभियुक्तगण को उनके जुर्म से अवगत कराकर मौके पर सभी अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर माल को कब्जे पुलिस में लेकर अभियुक्तों से पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां सभी को जेल भेज दिया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *