गोरखपुर में संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में यूपी राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को त्रिदिवसीय (24-26 जनवरी) आयोजन का शुभारम्भ किया गया। जिसका उद्घाटन सांसद कमलेश पासवान द्वारा किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा अपनी अपनी प्रदर्शनी लगायी गयी। उप्र कौशल विकास मिशन द्वारा निःशुल्क स्वास्थ जांच शिविर लगाया गया। श्रम विभाग द्वारा कल्याणकारी योजनाओं का स्टाल भी लगाया गया था।

विकास भवन प्रांगण में कुल 12 स्टाल लगाये गये हैं। जिसके अन्तर्गत श्रम एवं सेवायोजन व स्कील डेवलपमेन्ट कार्यालय द्वारा विभागीय जानकारी उपलब्ध कराते हुए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। जिससे आम लोगों सहित युवाजन को रोजगार प्राप्त करने में मदद मिलेगी। एनआरएलएम द्वारा विभिन्न प्रकार के हैंडमेड बैग, धूपबत्ती, हल्दी, मशाला, चना बेसन, उलेन वस्त्र, डुडा द्वारा समूह के उत्पाद प्रदर्शनी एवं बिक्री, खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के जूट मैट, रेडीमेट गारमेन्ट, ट्रैक सूट, लोवर तथा कृषि विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी के माध्यम से किसानों को लाभपरक जानकारी भी उपलब्ध करायी जा रही है। उद्योग विभाग द्वारा ओडीओपी के अन्तर्गत टेराकोटा स्टाल लगाया गया है।


सर्टिफिकेट, स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि सांसद ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन लखनऊ स्तर पर होता था। किन्तु इस वर्ष प्रदेश के सभी जनपदों में उक्त आयोजन भव्यता के साथ आयोजित किये गये है। इसी कड़ी में गोरखपुर में आयोजित किया गया है। सरकार द्वारा औद्योगिक जगत खासकर लघु एवं कुटीर उद्योग धन्धों को बढ़ावा देने का कार्य के साथ सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं, रोजगार के नये अवसर स्कील डेवलपमेन्ट के अन्तर्गत युवाओं को स्वालम्बी एवं रोजगारपरक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। सरकार द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्थानीय लोगों के लिए आज एक ऐसा प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जा रहा है, जो अपने उत्पाद को पूरे शहर में अच्छे मूल्य पर बेचकर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर रहे हैं। इसके अलावा खादी ग्रामोद्योग, एनआरएलएम, स्कील डेवलपमेन्ट एवं कृषि विभाग द्वारा लाभार्थी परक योजनाओं के अन्तर्गत सर्टिफिकेट, स्मृति चिन्ह, चेक एवं उपकरण आदि का वितरण भी मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना ने जानकारी देते हुए कहा कि वोकल फार लोकल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थानीय उत्पादों का अधिक से अधिक प्रदर्शन किया जा रहा है। इस आयोजन से निश्चित रूप से समूह उत्पादों एवं स्कील डेवलपमेंट को बढ़ावा मिलेगा। संस्कृति विभाग के तरफ से डा. मनोज कुमार गौतम, उप निदेशक राजकीय बौद्ध संग्रहालय गोरखपुर ने कहा कि उप्र. दिवस का आयोजन पूरे प्रदेश में किया जा रहा तथा इसका भव्य एवं दिव्य आयोजन लखनऊ में किया जा रहा है। कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया तथा स्टालों पर जाकर जानकारियां प्राप्त करने के साथ ही साथ खरीददारी का भी लाभ लिया। कार्यक्रम का संचालन परियोजना निदेशक अनिल कुमार सिंह द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर अपर नगर आयुक्त एवं कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, परियोजना अधिकारी, डूडा, जिला सूचना अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, मनीष तिवारी, मनोज कुमार गुप्ता, हिमांशु शेखर, डीपीआरओ आदि सहित काफी संख्या में गणमान्य जन की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *